Jharkhand Board Class 12th Admit Card Released: झारखंड बोर्ड बारहवीं परीक्षा 2022 (Jharkhand Board Class 12th Exams 2022) का एडमिट कार्ड (JAC Class 12th Admit Cards 2022) रिलीज कर दिया गया है. वे छात्र जो इस बार जेएसी बोर्ड 12वीं (JAC Board Class 12th Exams) की परीक्षा दे रहे हों, वे अपने स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. स्कूलों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने फिलहाल बारहवीं की परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी किए हैं. बता दें जेएसी बोर्ड बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से आयोजित की जाएंगी. आधिकारिक वेबसाइट – jac.jharkhand.gov.in के स्कूल पोर्टल पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हैं. स्कूल पोर्टल यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से एक्सेस किए जा सकते हैं.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट - jharkhand.gov.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर, ‘लेटेस्ट जानकारी’ टैब दिया होगा, उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी जिस पर ‘इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड’ लिंक नाम का लिंक दिया होगा. इस पर क्लिक करें.

  • अब यहां पहुंचकर ‘स्कूल लॉगिन’ टैब पर क्लिक करें.

  • इसके बाद स्कूल लॉगिन आईडी और पासवर्ड सबमिट करें.

  • इतना करते ही जेएसी कक्षा 12 का एडमिट कार्ड 2022 आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा.

  • यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और चेक करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें. ये भविष्य में काम आएगा.


यह भी पढ़ें:


Jammu & Kashmir Job Alert: जम्मू-कश्मीर में कॉन्सटेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 2700 पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


KVS Admissions 2022: केंद्रीय विद्यालय क्लास वन में एडमिशन के लिए आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म