Jharkhand Board Result 2022: झारखंड बोर्ड क्लास नौंवी के नतीजे घोषित, जानिए कैसा रहा इस साल का पास प्रतिशत
JAC Class 9 Results 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने क्लास नौंवी का रिजल्ट जारी कर दिया है. इतने स्टूडेंट्स ने इस साल परीक्षा पास की है. रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
![Jharkhand Board Result 2022: झारखंड बोर्ड क्लास नौंवी के नतीजे घोषित, जानिए कैसा रहा इस साल का पास प्रतिशत Jharkhand Board Class 9 Result 2022 Declared Check online at jac.jharkhand.gov.in know pass percentage Jharkhand Board Result 2022: झारखंड बोर्ड क्लास नौंवी के नतीजे घोषित, जानिए कैसा रहा इस साल का पास प्रतिशत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/8304a1c37b8d15a97309b06acb288c73_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Board JAC Class 9 Results 2022 Declared: झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) क्लास नौंवी के नतीजे (Jharkhand Board Class 9 Results 2022) झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) द्वारा जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की झारखंड बोर्ड की क्लास 9 की परीक्षा (JAC Class 9 Exam 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (JAC Class 9 Results 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जेएसी की इन दो वेबसाइट्स पर जा सकते हैं – jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत पड़ेगी.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Class 9 Exam 2022 Result Link. इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी. इस विंडो पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर/रोल कोड आदि डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही जेएसी क्लास नौंवी के नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
ऐसा रहा इस साल का पास प्रतिशत –
इस साल झारखंड बोर्ड क्लास नौंवी की परीक्षा को 4.72 लाख छात्रों ने 92.27 प्रतिशत अंकों के साथ सफलतापूर्वक पास किया है. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत गया 92.38 वहीं लड़कों का कुल पास प्रतिशत 92.14 प्रतिशत रहा. बता दें कि इस साल कुल 4.8 लाख छात्रों ने जेएसी बोर्ड क्लास नौंवी की परीक्षा दी थी. एग्जाम जून महीने में आयोजित हुआ था.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)