Jharkhand Board Exams 2022: झारखंड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं होंगी OMR शीट पर, इस तारीख तक रिलीज होगा परीक्षा शेड्यूल
Jharkhand Board Exams 2022 Schedule: इस साल की झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं ओएमआर शीट पर आयोजित की जा सकती हैं. इस तारीख तक परीक्षा शेड्यूल भी जारी हो जाएगा.
इस बार की झारखंड बोर्ड की परीक्षाओं के आयोजन में ओएमआर शीट पद्धति का इस्तेमाल हो सकता है. इसके साथ ही परीक्षाएं सिंग्ल टर्म में आयोजित होंगी. यानी ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टव सवाल एक साथ एक ही प्रश्न-पत्र में पूछे जाएंगे या फिर परीक्षा ओएमआर शीट पर भी ली जा सकती है. इस काम के लिए वहां के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन एंड लिटरेसी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बाबत तैयारियां चल रही हैं और जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है.
यही नहीं जल्द ही मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं की तारीख भी जारी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो झारखंड बोर्ड के मैट्रिक और इंटर एग्जाम की तारीखें 10 फरवरी को घोषित की जाएंगी. हालांकि परीक्षा दो चरणों में न होकर एक ही फेज में आयोजित की जाएगी.
इस महीने में हो सकती है परीक्षा –
झारखंड बोर्ड परीक्षा की तारीखें साफ होने के बाद ही पता चलेगा कि एग्जाम कब से होंगे लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि परीक्षाएं मार्च या अप्रैल के महीने में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा पैटर्न भी तभी पूरी तरह साफ हो जाएगा.
कुछ ऐसा होगा शेड्यूल –
जेएसी द्वारा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का आयोजन एक साथ किया जाएगा. परीक्षा एक साथ दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में 40 मार्क्स का एग्जाम होगा जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वैश्चंस आएंगे. यही परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी.
इसके बाद होगी दूसरे चरण की परीक्षा जो शॉर्ट एंड लांग आंसर वाली होगी. परीक्षा शेड्यूल घोषित होने पर चीजें पूरी तरह साफ हो जाएंगी. संभवत: एग्जाम मार्च के अंतिम हफ्ते या अप्रैल के पहले हफ्ते में आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: