Jharkhand Board Exams 2022: आज से झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू, 6 लाख से ऊपर छात्रों के लिए ये हैं गाइडलाइंस
JAC Board Exams 2022: आज से शुरू हो रही हैं झारखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं. 6.8 लाख छात्र 1936 सेंटर्स पर देंगे एग्जाम. यहां देखें गाइडलाइंस.
![Jharkhand Board Exams 2022: आज से झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू, 6 लाख से ऊपर छात्रों के लिए ये हैं गाइडलाइंस Jharkhand Board Exams 2022 JAC class 10 & 12 exams to begin today for 6.8 lakh students in 1936 centres know exam guidelines here Jharkhand Board Exams 2022: आज से झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू, 6 लाख से ऊपर छात्रों के लिए ये हैं गाइडलाइंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/72a6bc4cac14009e63437f436c8634cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Board Exams 2022 to begin today: आज से झारखंड बोर्ड परीक्षाएं (Jharkhand Board Exams 2022) शुरू हो रही हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बोर्ड ने सफलतापूर्वक ऑफलाइन परीक्षाएं कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं. आज से करीब 6.8 लाख छात्र 1936 केंद्रों पर झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board Exams) की दसवीं और बारहवीं की पहली परीक्षा देंगे. दसवीं (JAC Class 10th Exams 2022) की परीक्षाएं जहां आज से शुरू होकर 20 अप्रैल 2022 तक चलेंगी. वहीं बारहवीं (JAC Class 12th Exams 2022) की परीक्षाएं आज से 25 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित करायी जाएंगी.
इतने छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन –
जेएसी बोर्ड (JAC Exams 2022) के लिए इस बार दसवीं में 3,99,010 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है जबकि बारहवीं में 2,81,436 छात्र रजिस्टर्ड हुए हैं. दसवीं की परीक्षाएं 1256 सेंटर्स पर होंगी और बारहवीं की 680 केंद्रों पर.
पहली बार बढ़ाई गई है केंद्रों की संख्या –
कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए परीक्षा का आयोजन कराने के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब जेएसी बोर्ड परीक्षाओं के लिए इतने सेंटर बनाए गए हैं. पहले केवल 1300 सेंटर बने थे जिनमें 600 सेंटर बाद में जोड़ दिए गए.
इन नियमों का रखें ध्यान –
- एडमिट कार्ड साथ में जरूर रख लें इसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा.
- सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम परीक्षा से 30 मिनट पहले का है इसका ध्यान रखें और समय से घर से निकलें.
- अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कैलकुलेटर, डिजिटल घड़ी, स्मार्टफोन, ब्लूटूथ, हेडफोन वगैरह न ले जाएं.
- साथ में पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल रख सकते हैं.
- सेनिटाइजर की भी छोटी ट्रांसपेरेंट बोतल साथ में लें जाएं.
- परीक्षा के दौरान कोरोना नियमों का पालन करें और मास्क लगाने के साथ ही सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखें. इस बाबत एडमिट कार्ड पर दिए निर्देश पढ़ लें.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)