झारखंड बोर्ड की पहले टर्म की परीक्षाएं अगले महीने से शुरू होने वाली हैं. जैसा कि बोर्ड ने पहले ही साफ किया था इस बार परीक्षाएं दो टर्म में होंगी. हालांकि अभी इस सिलसिले में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि अगले सप्ताह तक परीक्षा तारीखों की औपचारिक घोषणा की जा सकती है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेएसी बोर्ड की क्लास दसवीं की परीक्षा 07 दिसंबर से और क्लास बारहवीं की परीक्षा 09 दिसंबर से आरंभ होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं.


बदला है परीक्षा पैटर्न –


सीबीएसई की तर्ज पर इस बार बहुत से स्टेट बोर्ड्स ने अपने यहां परीक्षा का पैटर्न बदला है. अब इन स्टेट बोर्ड्स में भी परीक्षा दो भागों में होगी. पहले भाग की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे और ये एग्जाम ओएमआर शीट पर लिया जाएगा. स्टूडेंट्स को एक प्रश्न के विकल्प दिए जाएंगे और उन्हें उसमें से सही उत्तर चुनना होगा.


परीक्षा का दूसरा भाग डिस्क्रिप्टिव होगा जिसमें लांग आंसर से लेकर शॉर्ट आंसर तक हर तरह के प्रश्न आएंगे. इन दोनों परीक्षाओं का अलग-अलग सिलेबस झारखंड अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (JCERT) ने पहले ही जारी कर दिया था.


दोनों परीक्षाओं के आधार पर आएगा रिजल्ट –


जेएसी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं का परिणाम पहले और दूसरे टर्म की परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर आएगा. इस संबंध में कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं, जिसका पता है – www.jac.jharkhand.gov.in


इन तारीखों में हो सकती है परीक्षा –


जेएसी बोर्ड ने अभी परीक्षा की तारीखें साफ नहीं की हैं लेकिन परीक्षा का संभावित शेड्यूल ये बताया जा रहा है. मैट्रिक की परीक्षा दो दिन और इंटरमीडिएट की तीन दिन में होगी. मैट्रिक के लिए 07 और 08 दिसंबर और इंटरमीडिएट के लिए 09 से 11 दिसंबर की तारीखें संभावित हैं.


यह भी पढ़ें:


MPHC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्टनोग्राफर और असिस्टेंट के 1255 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


Bihar News: UPSC, BPSC की सिर्फ प्री परीक्षा पास करने पर बिहार की छात्राओं को मिलेगा बंपर इनाम, जानिए – कितने लाख की रकम मिलेगी