Jharkhand Board Exam Results 2022: झारखंड में आज आएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, ऐसे कर सकते हैं चेक
JAC Board Result 2022: झारखंड बोर्ड के मैट्रिक और इंटर का परिणाम आज घोषित कर दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो दोपहर ढाई बजे रिजल्ट जारी करेंगे. स्टूडेंट्स इस लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
![Jharkhand Board Exam Results 2022: झारखंड में आज आएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, ऐसे कर सकते हैं चेक Jharkhand Board Matriculation Inter Exam Result Date Declared 21st June today Result Education Minister Jagarnath Mahato Jharkhand Board Exam Results 2022: झारखंड में आज आएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, ऐसे कर सकते हैं चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/21/6f061e8bbf6ee2d78e4797b24cbba454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Board Result 2022: झारखंड बोर्ड के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का रिजल्ट की तिथि घोषित कर दी गई है. 21 जून यानी आज रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) आज 2:30 बजे मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी करेंगे. झारखंड बोर्ड के मैट्रिक-इंटर की इस बार की परीक्षा में लगभग 7.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. झारखंड बोर्ड के रिजल्ट को इच्छुक छात्र-छात्रा jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस साल 24 मार्च-20 अप्रैल 2022 तक 10वीं क्लास की परीक्षा आयोजित की थी. वहीं, 12वीं क्लास की परीक्षा 24 मार्च-25 अप्रैल 2022 तक आयोजित हुई थी. छात्रों को 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में पास होने के लिए 33 फीसदी नंबर लाना अनिवार्य है. छात्रों को हर विषय में 33 अंक लाने होंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल का गठन मुख्य रूप से इंटरमीडिएट, सेकेंडरी और मदरसा आयोजित करने के लिए किया गया था.
Jharkhand Board 10th, 12th Result 2022: इस प्रकार कर सकेंगे नतीजे चेक
चरण 1: छात्र-छात्राएं नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट jacresults.com पर जाएं.
चरण 2: इसके बाद वह वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: अब छात्र अपना रोल नंबर और रोल कोड सबमिट करें.
चरण 4: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
चरण 5: अब छात्र इसे चेक कर लें.
चरण 6: अंत में छात्र भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवा लें.
इतने छात्र हुए परीक्षा में शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झारखंड बोर्ड की परीक्षा के लिए 6.8 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. जिसमें से मैट्रिक परीक्षा के लिए 3.99 लाख छात्र और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 2.81 लाख शामिल हैं. बता दें कि पिछले साल कोविड-19 महामारी की वजह से 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. हालांकि, इस साल बोर्ड ने कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित की थी. झारखंड बोर्ड रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए छात्र यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: लोहरदगा में हुई अनोखी शादी, मंडप में दूल्हा एक, दुल्हन 2...बेटा बना बाराती
Jharkhand Coronavirus Update: झारखंड में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, जानें किन जिलों तक फैला संक्रमण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)