Jharkhand 10th-12th Result 2023 Date: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (JAC Jharkhand 10th, 12th Result 2023) 23 मई यानी मंगलवार को जारी कर सकता है. ऐसे में झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) की 10वीं और 12वीं परीक्षा में जो बी स्टूडेंट  शामिल हुए हैं, वे  झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि, 10वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से 3 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी और 12वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं.


वहीं स्टूडेंट सीधे इस लिंक https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. दरअसल, इस साल झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 4.33 लाख और 12वीं की परीक्षा में 3.50 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. स्टूडेंट अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं स्टूडेंट को इस बात का ध्यान रखना होगा कि, ऑनलाइन जारी किए गए रिजल्ट प्रोविजनल है. उन्हें अपने स्कूलों से अपनी मूल मार्कशीट लेनी होगी.


नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी स्टूडेंट रिजल्ट देख सकते हैं.



  • JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका JAC Jharkhand 10th, 12th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • JAC Jharkhand 10th, 12th Result 2023 चेक करें और पेज डाउनलोड करें.


एक साथ जारी होंगे रिजल्ट
ध्यान रहे इस बार झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एकसाथ जारी करेगा. यहां पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. यदि आपके दो से अधिक विषयों में न्यूनतम से कम मार्क्स होते हैं, तो ऐसे छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत नहीं किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Jharkhand News: शिक्षकों से बोले CM हेमंत सोरेन, कहा- 'ऐसा प्राइज देंगे कि आप सोच भी नहीं सकते'