Jharkhand Boat Capsized: Jamtara में लापता लोगों की तलाश जारी, चार लोगों को रेस्क्यू कर पहुंचाया गया अस्पताल
Jamtara News: झारखंड (Jharkhand) के जामताड़ा (Jamtara) जिले में हुए नाव हादसे में एनडीआरएफ (NDRF) टीम लापता लोगों की खोज के लिए रेस्क्यू कर रही है.
Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) के जामताड़ा (Jamtara) जिले के इलाके में बीते गुरुवार शाम को छह से साढ़े छह बजे के बीच नाव हादसा हुआ था. ये हादसा श्यामपुर वीरगराम गांव के समीप बराकर (Barakar) नदी में हुआ. इस नाव हादसे में एनडीआरएफ (NDRF) टीम ने लापता लोगों की खोज के लिए रेस्क्यू कर रही है.
कितने लोगों का हुआ रेस्क्यू
झारखंड के जामताड़ा में में बारबेंडिया पुल के पास तूफान के कारण नाव हादसा हुआ था. जिसमें 16 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. जबकि स्थानीय लोगों की मानें तो नाव में 18 लोग सवार थे. वहीं एनडीआरएफ की टीम इस हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन कर लोगों को बचाने में लगी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार टीम ने अब तक चार लोगों को रेस्क्यू कर बचाया है. बचाए गए लोगों को अस्पताल में भेंज दिया गया है.
क्या बोले अधिकारी
जामताड़ा के एसडीओ संजय पांडेय के अनुसार लोगों के तलाश के लिए शुक्रवार सुबह से एडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. लोगों की संख्या करीब 16 के आस पास बताई जा रही है. जबकि जिला प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर गुरुवार शाम से ही मौजूद है. एनडीआरएफ की टीम में प्रशिक्षित गोता खोर शामिल हैं.
क्या है मामला
गौरतलब है कि यह जिले की पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी घटना घट चुकी है. हालांकि उस वक्त लोगों को बचा लिया गया था. बताया जाता है कि 2007 में निर्माणधीन पुल 2009 में पिलर के छतिग्रस्त होने पूरा नहीं हो पाया. स्थानीय ग्रामिणों का कहना है कि ग्रामीण पुल की मांग को लेकर कई बार आन्दोलन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: सुल्तानपुर की सभा में हेलिकॉप्टर से बुलडोजर देखकर खुश हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, देखें वायरल वीडियो में क्या कहा?