Jharkhand Boat Capsized: जामताड़ा नाव हादसे में आज नदी से 7 और शव बरामद हुए, इतनी हुई मृतकों की संख्या
एनडीआरएफ टीम के असिस्टेंट कमांडेंट विनय कुमार सिंह ने बताया कि 24 फरवरी को हुए नाव हादसे को लेकर खोजना काफी चुनौती पूर्ण था. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से काम काफी आसान हुआ है.
Jamtara News: झारखंड में जामताड़ा जिले के श्यामपुर बीरग्राम के पास बराकर नदी में हुए हादसे में एनडीआरएफ ने अब तक आठ शव ढूंढ निकाले हैं. कल जहां एक महिला का शव बरामद किया गया था वहीं आज टीम ने सात शव बरामद किए हैं. इसके अलावा आठ बाइक भी बरामद की थीं.
नाव में 18 लोग थे सवार
दरअसल निरसा से जामताड़ा की ओर नाव में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसमें महिला और बच्चे समेत नाव में करीब 16 से 18 व्यक्ति सवार थे. पानी के तेज बहाव के चलते नाव पानी में डूब गई. स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों को बचा लिया गया था. बाद में देवघर, रांची और पटना से आई एनडीआरएफ की टीम राहत -बचाव और खोज में जुट गई. वहीं एनएडीआरएफ की टीम ने आज सात शवों को खोज निकाला है. अब तक नदी में से बिनोद, जुबेदा बीबी, अबुल अंसारी, अशरफ अंसारी, तनवीर आलम समेत कई लोगों के शव मिले हैं.
'चुनौतीपूर्ण था रेस्क्यू ऑपरेशन'
वहीं पटना एनडीआरएफ टीम के असिस्टेंट कमांडेंट विनय कुमार सिंह ने बताया कि 24 फरवरी को हुए नाव हादसे को लेकर खोजना काफी चुनौती पूर्ण था. सबसे पहले ये पता लगाना जरूरी था कि एक्ज़ेक्ट घटना किस स्थान पर घटी है. पानी में काफी पौधे और कीचड़ है. वहीं पानी भी काफी ठंडा होने के कारण शव ऊपर नहीं आ रहे है. स्थानीय लोगो की सहायता से एनडीआरएफ टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लापता लोगों की खोज की जा रही है.
'जल्द की जाएगी अन्य लोगों की तलाश'
विनय कुमार सिंह ने बताया कि नदी में तलाशी अभियान में एक्सपर्ट गोताखोर को लगाया गया है. उन्होंने स्थानीय लोगों की भागीदारी की सराहना की. विनय कुमार ने कहा कि स्थानीय लोग यहां की लोकेशन से पूरी तरफ वाकिफ हैं, जिसकी सहायता से शवों को ढूंढने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा जल्द ही अन्य लोगों को तलाश भी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें
मेडिकल विभाग में यहां निकली है 1141 पदों पर वैकेंसी, जानें कैसें करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी
Bullet Train News: झारखंड के रूट से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन? रेल मंत्री ने दिए संकेत