Jharkhand: ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, एक लाख से अधिक मूल्य का नशीला पदार्थ बरामद
Brown Sugar Smugglers Arrested: गरगा नदी किनारे छठ घाट पर चार तस्करों कि घेराबंदी कर जांच कि गई. जांच के दौरान चारों लोगों के पास से एक लाख मूल्य के ब्राउन शुगर बरामद किए गए.
Jharkhand Smugglers Arrested: जिले के चास थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक लाख रुपये मूल्य के ब्राउन शुगर को बरामद किया है. बोकारो पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है क्योंकि पुलिस ने मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया है. चास पुलिस को जानकारी मिली थी की नशे का कारोबार करने वाले कुछ संदिग्ध लोग चास के चाकर होटल में ठहरे हुए हैं. यहां से जगह जगह नशे का सामान लोगों को डिलीवर किया जाता है.
जानकारी पुख्ता होने पर चास अंचलाधिकारी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर चास एसडीओ पुरषोत्तम सिंह पुलिस बल के साथ होटल में छापेमारी करने पहुंचे. तभी पास के गरगा नदी किनारे छठ घाट पर चार तस्करों कि घेराबंदी कर जांच कि गई. जांच के दौरान चारों लोगों के पास से एक लाख मूल्य के ब्राउन शुगर बरामद किए गए.
सरगना और महिला समेत चार गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार चारों तस्करों कि शिनाख्त कराई है. इसमें आरा बिहार का रहने वाला कमलेश यादव मुख्य सरगना है. जबकि महिला सहकर्मी अमृता कुमारी और कुंदन यादव बिहार आरा के ही रहने वाले हैं. वहीं चौथा तस्कर दीपक पासवान बोकारो कुर्मीडीह का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस को ऐसी जानकारी मिली थी कि कुछ लोग युवाओं को नशे का आदि बनाकर उन्हें अपना टारगेट बनाते थे और फिर उन्हें ब्राउन शुगर डिलीवर करने के बदले मोटी रकम वसूलते थे.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने कि गिरफ्तारी
चास एसडीपीओ पुरषोत्तम सिंह ने बताया कि ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले ये तस्कर ज्यादातर युवाओं को टारगेट करते थे. इसके लिए कॉलेज और कोचिंग सेंटर के आस पास के लोगों कि नजर रहती थी. जैसे ही कोई युवा इनके संपर्क में आता ये लोग उसे नए नए तरह के नशे का लत लगाते. फिर उनके जरिए ही अन्य युवाओं तक अपनी पहुंच बनाते थे. जिससे कि उनके नशे का कारोबार फलता फूलता रहे. लेकिन इस बार इन्हें इनकी चाल उल्टी पड़ गई और गुप्त सूचना पर पुलिस ने चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष न होने पर HC ने जताई नाराजगी, विधानसभा सचिव को दिए ये निर्देश