Jharkhand Crime News: बोकारो (Bokaro) पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लेवी वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 अपराधियों को गिरप्तार किया है. बोकारो पुलिस की एसआईटी (SIT) टीम ने ये सफलता हासिल की है. गिरफ्तार 5 अपराधी गिरिडीह (Giridih) और हजारीबाग (Hazaribagh) जिले का रहने वाले हैं जबकि एक अन्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस ने इनके पास से 2 ऑटोमेटिक पिस्टल, 2 मैगजीन, 3 मोबाइल फोन और बाइक जब्त की है.  


लेवी के लिए हुई थी गोलीबारी
27 अगस्त 2021 को बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह रेलवे साइडिंग में एनएसपीएम संगठन के नाम पर रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग करने के साथ वहां मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट की गई थी. साथ ही अपराधियों की तरफ से मौके पर न्यू सदस्य पीपुल्स मोर्चा के नाम से पर्ची भी छोड़ी गई थी. मामले का खुलासा करने के लिए के लिए बोकारो पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था. 4 महीनों की कोशिश के बाद पुलिस ये कामयाबी मिली है.


दहशत फैलाने की नीयत से करते थे फायरिंग
बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये गिरोह न्यू सदस्य पीपुल्स पार्टी के नाम पर लेवी वसूलने का काम करता था. झारखंड के अलग-अलग जिलों में लेवी वसूलने के ये गिरोह दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग और बमबाजी की घटना को अंजाम देता था. एसपी ने बताया कि 5 सक्रिय सदस्यों को हजारीबाग के विष्णुगढ़ और गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है जबकि एक कुख्यात अपराधी वकील अंसारी को बोकारो के चंद्रपुरा से गिरफ्तार किया गया है. वकील अंसारी की निशानदेही पर ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सामने आई राहत भरी खबर, जानने के लिए करें क्लिक


महिला कॉन्सटेबल ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए बचाई जान, ट्रेन से फिसली महिला का ये हुआ था हाल