Jharkhand: बोलेरो में सवार होकर शराब पीने पहुंचे बिहार से झारखंड, लौटते समय शराबियों की जान पर बन आई आफत
Hazaribagh News: बिहार से झारखंड (Jharkhand) में जाकर शराब पीने वालों की कमी नहीं है. लेकिन, इस बीच शराब पीने झारखंड आए शराबियों की बोलेरो कार नदी (River) की तेज बहाव में बह गई.
Hazaribagh Bolero Drowned In River: शराब पीना स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि जीवन के लिए भी खतरनाक है. झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग ( Hazaribagh) जिले में बिहार (Bihar) बॉर्डर पर बड़ा हादसा टल गया है. यहां बिहार से शराब (Liquor) पीने झारखंड आए शराबियों की बोलेरो कार नदी (River) की तेज बहाव में बह गई. हालांकि, इस बीच वाहन में सवार 3 लोग कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. हादसा भगहर पंचायत के परसातरी के पास बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली ढाढ़र नदी पर हुआ. हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
शराब पीकर लौटते समय हुआ हादसा
हादसे के वक्त जब बोलेरो नदी के तेज बहाव में बहने लगी तो वाहन में सवार सभी लोग बाहर निकले और तैरकर नदी से बाहर आ गए. लेकिन, इस बीच बोलेरो नदी में डूब गई. ये सभी बिहार-झारखंड बॉर्डर के पास से शराब पीकर लौट रहे थे. लौटते समय ही ये हादसा हुआ. बोलेरो में 3 लोग सवार थे, जो नशे में थे.
शराब पीने झारखंड जाते हैं लोग
दरअसल, लगातार बारिश से ढाढ़र नदी में बहाव तेज हो गया. इसी दौरान बोलेरो सड़क पर बनी पुलिया से गुजरी जहां पानी का बहाव काफी तेज था. बोलेरो चालक ने नशे की हालात में था और पानी की तेज धार में ही गाड़ी को पार करने की कोशिश करने लगा. तेज बहाव के कारण बोलेरो अनियंत्रित हो गई और नदी में बहने लगी. नदी में वाहन को बहता देख आनन-फानन में सभी सवार कूद गए और उनकी जान बच गई. बता दें कि, बिहार में शराबंदी है जिसकी वजह से बॉर्डर पर रहने वाले लोग अक्सर शराब पीने झारखंड पहुंच जाते हैं.
ये भी पढ़ें: