Jharkhand Dhanbad Borragarh Colliery Loot: बीसीसीएल (BCCL) कोयला कंपनी के अधीन पीबी एरिया के बोर्रागढ़ कोलयरी (Borragarh Colliery) में देर रात हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. 50 से 60 कि संख्या में आए अपराधियों ने कोलयरी में कार्यरत कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट कि और नगदी समेत लाखों रुपए का सामान लूट (Loot) लिया. हथियारबंद अपराधियों ने जैसे ही कोलयरी (Colliery) में धावा बोला तो कुछ कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस पर अपराधियों ने कर्मचारियों को जमकर पीटा जिसमें 3 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. 


घायल कर्मचारियों का अस्पताल में चल रहा है इलाज 
बताया जा रहा है कि रात साढ़े 12 बजे के बाद अपराधियों का ये गिरोह लूटपाट की नीयत से यहां पहुंचा था. कर्मचारियों के विरोध के कारण अपराधियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया और उनके साथ मारपीट की. मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घायल कर्मचारियों को धनबाद स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल कर्मियों का नाम जादू महतो, योगेश्वर मांझी और कालेश्वर भुइंया बताया जा रहा है.  




फायरिंग कर फैलाई दहशत 
घायल कोयला कर्मी जादू महतो ने बताया कि देर रात लगभग 12.30 बजे 50-60 कि संख्या में आए अपराधियों ने पहले फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की और फिर मारपीट करते हुए सभी कर्मचारियों से लूटपाट की. इसके बाद अपराधियों ने ऑफिस के स्विच रूम में कर्मचारियों को बंद कर दिया. सभी अपराधी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे जिससे किसी की पहचान नहीं हो सकी.


जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद सुबह जब अन्य कर्मचारी ऑफिस पहुंचे तो पूरा मामला सामने आया. जिसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है साथ ही कितने कि लूट हुई है इसका भी आकलन किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: सेक्सुअल हरासमेंट केस में सलाखों के पीछे पहुंचे SDM रियाज अहमद, कैदियों जैसा हो रहा है व्यवहार


Jharkhand: मुस्लिम समाज के दबाव पर स्कूल में प्रार्थना बदलने से बढ़ा सियासी बवाल, जानें अब तक क्या-क्या