Palamu News: मालगाड़ी की चपेट में आने से कट गए छात्र के पैर, स्टेशन मास्टर पर लगा लापरवाही का आरोप
Palamu News: झारखंड (Jharkhand) के पलामू में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक छात्र को दोनों पैर कट गए. स्थानीय लोगों ने स्टेशन मास्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
Jharkhand Goods Train Hit Student in Palamu: मुगलसराय रेलखंड के उंटारी रोड रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर बृहस्तिवार को दर्दनाक हादसा हुआ. यहां दोपहर के वक्त रेलवे ट्रैक पार करते समय गांधी उच्च विद्यालय उंटारी का एक छात्र सजन मेहता (Sajan Mehta) मालगाड़ी की चपेट में आ गया. मालगाड़ी की चपेट में आने से छात्र को दोनों पैर कट गए. इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गाया. जानकारी के अनुसार अप मेन लाइन में रेलगाड़ी खड़ी थी, इसी दौरान सजन रेलवे ट्रैक पार कर स्कूल जा रहा था. अचानक ट्रेन खुल गई और सजन मालगाड़ी की चपेट में आ गया.
स्टेशन मास्टर पर लापरवाही का आरोप
सजन मेहता की उम्र महज 13 साल है और स्कूल जाते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से उसके के दोनों पैर कट गए है. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्टेशन मास्टर सुरेन्द्र कुमार (Surendra Kumar) की घोर लापरवाही की वजह से ये घटना हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रेन (Train) के खुलने से पहले स्टेशन मास्टर की तरफ से सूचना नहीं दी गई जिसकी वजह से ये दर्दनाक हादसा हो गया.
लोगों ने किया स्टेशन मास्टर का घेराव
हादसे के बाद आनन-फानन में घायल सजन को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी रेफरल अस्पताल मझिआंव ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने स्थिती की गंभीर देखते हुए उसे एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया. इस बीच गुस्साए लोगों ने उंटारी रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन मास्टर का घेराव भी किया.
पहले भी हो चुके हैं हादसे
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं घट चुकी हैं, लेकिन रेल प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. स्थानीय लोगों ने कई बार फुटओवर ब्रिज के लिए ज्ञापन रेल प्रशासन को सौंपा है लेकिन रेल प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
ये भी पढ़ें: