Jharkhand News: झारखंड के पलामू (Palamu) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, छतरपुर थाना क्षेत्र के केरकी कला गांव निवासी सोना कुमारी(18) और नागेंद्र कुमार(21) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सोमवार की देर शाम में मामले का खुलासा हुआ. मंगलवार की सुबह पुलिस ने कुलदीप भुइयां के घर से दोनों शव बरामद कर मेदिनीनगर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. सोना की शादी इसी जून महीने में तय थी.


मृतक नागेंद्र कुमार के चाचा उदित भुइयां ने बताया कि, लड़की व लड़का के घर के बीच करीब दो किलोमीटर की दूरी है. दोनों में प्रेम प्रसंग कब है और कैसे हुआ? इसकी जानकारी नहीं है. लड़का के पिता एवं बड़े भाई दूसरे शहर में कमाने गए हैं. घर में वह अपनी मां और भाई के साथ रहता था. सोमवार की सुबह रिश्तेदार के घर शादी कार्यक्रम में मृतक की मां गई हुई थी. जबकि उसका भाई दोपहर के बाद गांव में घूमने निकल गया था. शाम करीब साढ़े पांच बजे घर लौटने पर दरवाजा बंद मिला. दरवाजा खुलवाने का प्रयास असफल होने पर आसपास के लोगों की उपस्थिति में दरवाजा तोड़ा गया. घर के अंदर नागेंद्र एवं सोना का शव एक ही रस्सी के दोनों छोर पर बनाए गए फंदे से लटका हुआ मिला. रस्सी खपड़ाफोस मकान के छत से बंधी थी. प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी गई.


लड़की की जून में होने वाली थी शादी
वहीं दूसरी तरफ मृतका लड़की के पिता सरयू भुइयां ने बताया कि रविवार की रात में वह गांव में आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने गए थे. सभी परिवार के लोग आकर घर सो गए थे. सोमवार की सुबह करीब आठ बजे जागने पर लड़की सोना कुमारी को घर में नहीं पाया. अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. शाम सात बजे ग्रामीणों ने बताया कि घर से करीब दो किलोमीटर दूर कुलदीप भुइयां के घर में एक लड़का और लड़की का शव पाया गया है. उन्होंने बताया कि उसको चार लड़कियां हैं. सोना कुमारी की शादी नीलांबर-पीतांबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी. एक जून को तिलक कार्यक्रम था. तीन को मड़वा और चार को बारात आने वाली थी. नेवता बांटा जा रहा था. प्रेम-प्रसंग की परिवार में किसी को जानकारी नहीं थी.



यह भी पढ़ें: Giridih Crime News: गिरिडीह में हाथी भगाने गए ग्रामीणों के चंगुल में फंसे तस्कर, मवेशियों को वाहनों में लादकर भागने की थी तैयारी