Jharkhand Budget 2022: झारखंड सरकार ने बजट में फ्री बिजली पर किया बड़ा एलान, इतनी यूनिट मुफ्त देने का प्रस्ताव
Jharkhand Budget 2022: झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट पेश किया. बजट में फ्री बिजली को लेकर सरकार ने एलान किया है.
Jharkhand Budget 2022: झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को राज्य का बजट पेश किया. इस बजट में फ्री बिजली को लेकर बड़ा एलान किया गया है. बताया गया कि बजट में गरीब और किसानों पर बिजली का बोझ कम करने के लिए ऐसे प्रत्येक परिवारों को मासिक 100 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने का प्रस्ताव किया गया है.
रामेश्वर उरांव ने झारखंड सरकार का वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1,01,101 करोड़ रुपये का बजट विधानसभा में पेश किया.बजट में पूंजीगत व्यय में 59 प्रतिशत की वृद्धि करने का प्रस्ताव है.
बजट में कहा गया है कि झारखंड सरकार के स्टेट फंड से एक अतिरिक्त कमरे के निर्माण के लिए 50,000 रुपये प्रति आवास दिया जाएगा. शिक्षा क्षेत्र में बजट में Guruji Credit Card Scheme शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि झारखंड के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए यह स्कीम शुरू की जाएगी.
SDGP 6.15 प्रतिशत रहने का अनुमान
इससे पहले बुधवार को झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का 2698.14 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पारित हुआ था. झारखंड विधानसभा में तीसरे अनुपूरक बजट पर विस्तृत चर्चा हुई और विपक्ष द्वारा लाये गये कटौती के सभी प्रस्तावों को सभा ने ध्वनिमत से खारिज कर 2698.14 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को पारित कर दिया.
वहीं झारखंड की राज्य सकल घरेलू उत्पाद (एसजीडीपी) वृद्धि दर एक अप्रैल से शुरू वित्त वर्ष 2022-23 में 6.15 प्रतिशत रहने का अनुमान है. विधानसभा में बुधवार को पेश 2021-22 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 में राज्य की आर्थिक वृद्धि दर 8.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है. आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि झारखंड बेहतर मानसून, सुधारों और विभिन्न योजनाओं के साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है.
Jharkhand Job Alert: झारखंड में एक्साइज कॉन्सटेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, दसवीं पास करें अप्लाई