Jharkhand Budget 2022: सीएम हेमंत सोरेन बोले- सबके लिए है झारखंड का बजट, हर वर्ग का रखा ख्याल
Jharkhand Budget 2022: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज का बजट झारखंड में किसानों, मजदूरों, छात्रों और व्यापारियों के विकास पर केंद्रित है.
Jharkhand Budget 2022: झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) ने राज्य का बजट पेश किया. पूजीगंत खर्च में 59% वृद्धि के साथ पेश किए गए इस बजट में 100 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया गया है. वहीं बजट पेश होने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि यह समावेशी बजट है और इसमें समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है.
सीएम ने कहा कि आज का बजट झारखंड में किसानों, मजदूरों, छात्रों और व्यापारियों के विकास पर केंद्रित है. हम चाहते हैं कि सरकारी योजनाओं से राज्य के हर आदमी को लाभ मिले.
600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान
बजट में झारखंड सरकार ने कहा है कि पारा शिक्षक, सहायक शिक्षक के नाम से जाने जायेंगे. इसके साथ ही सरकार ने 2022-23 के िलए इन शिक्षकों के मानदेय मद में राज्य योजना के अंतर्गत 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान का एलान किया है.
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार ने 27%, पेयजल में 20 %, शिक्षा में 6.5% और कृषि क्षेत्र में 21% राशि मे बढ़ोत्तरी की गई है. इसके अलावा सरकार ने कृषि और उससे जुड़े क्षेत्र में 4,091.37 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि ऋण माफी योजना के तहत अब तक 2 लाख 11 हजार 530 किसानों के खाते में 836 करोड़ ट्रांसफर किए गए.
गोला में डिग्री कॉलेज के निर्माण का प्रस्ताव
वित्त मंत्री ने कहा कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में शिक्षकों के रिक्त 1,363 पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कुल 33 नये डिग्री / महिला कॉलेजों के लिए सभी प्रकार के पदों के सृजन की कार्रवाई जारी है. सरकार ने रामगढ़ जिला अन्तर्गत गोला में डिग्री कॉलेज के निर्माण का प्रस्ताव किया.
Jharkhand Budget 2022: झारखंड में बजट में किसे क्या मिला? एक क्लिक में जानें बड़ी बातें