Jharkhand Budget 2023 LIVE Highlights: पुरानी पेंशन योजना बहाल, बेरोजगारों को हर महीने 1000 रुपये, पढ़ें वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
Jharkhand Budget 2023 Highlights: झारखंड के विधानसभा में आज वित्तीय वर्ष 2023-2024 का आम बजट पेश किया गया. इस बार 1.16 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया है.
LIVE
Background
Jharkhand Budget 2023: झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-2024 का आम बजट पेश किया है. झारखंड के वित्त मंत्री ने 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट पेश किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट हर तबके को राहत पहुंचाएगा. झारखंड के 2023-2024 बजट में पहली बार 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा करते हुए कहा, झारखंड में 800 नए आंगवाड़ी भवन खोले जाएंगे. इसके साथ-साथ आंगनवाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन देने की भी घोषणा की गई है.
बजट से पहले सदन के अंदर और बाहर कई मुद्दों पर विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की. विधानसभा के अंदर भ्रष्टाचार का मुद्दा भी गरमाया. मिली जानकारी के अनुसार इस बार सरकार का ग्रामीण विकास के क्षेत्रों पर जोर देगी.
झारखंड विधानसभा के बजट के चौथे दिन गुरुवार को बीजेपी के चहरे ने झारखंड में भ्रष्टाचार को लेकर सत्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. उन्होंने 'भ्रष्ट सरकार इस्तीफा दो', 'खदान को लूटने वाली सरकार', इस्तीफा दो के नारे लगाए. विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड पहला राज्य है, जहां उनके मंत्रिमंडल सहित कई मंत्रियों और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं.
सरकार पर लगाए कई आरोप
ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. लार्च वादों के बल पर सत्ता में आई यह सरकार जनता के कल्याण की जगह अपनी जेब भरने में लगी है. कुल नीति का नहीं बनना, स्थानीय नीति पर जनता को कहना इस सरकार की नियति है.
क्या बोले राजमहल के विधायक अनंत ओझा?
राजमहल के विधायक अनंत ओझा ने कहा कि हेमंत सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण पर काम कर रही है. संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा लगातार कुकृत्य किए जा रहे हैं, लेकिन ये सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि राज्य में सुरक्षा का माहौल है. डॉक्टर हड़ताल पर हैं. सरकार को इसकी सुध नहीं है. राज्य के युवा रोजगार के लिए लाट रहे हैं लेकिन यह सरकार तो योजना नीति बना रही है और न ही स्थानीय नीति. ऐसी सरकार को एक मिनट भी गद्दी पर बने रहने का अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ें: Ramgarh By-election 2023: रामगढ़ में आजसू की जीत पर सीएम सोरेन का बड़ा बयान, बोले- ‘धन बल और बाहुबल...’
Jharkhand Budget Today: झारखंड में पुरानी पेंशन नीति लागू
बजट में सोरेन सरकार ने पुरानी पेंशन नीति लागू करने का किया एलान है. इसके साथ-साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं.
Jharkhand Budget 2023 Announcement: दुमका और बोकारो के लिए हवाई सेवा की शुरुआत
झारखंड के वित्त मंत्री ने दुमका और बोकारो के लिए हवाई सेवा शुरू करने की बड़ी घोषणा की है. इससे दोनों जगह के लोगों को लाभ मिलेगा.
Jharkhand Budget Today: पेंशन कोष के लिए 700 करोड़ का प्रावधान
झारखंड का बजट 2023-2024 पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा, झारखंड में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू. झारखंड में प्रयत्न निति बनेगा. और पेंशन कोष के लिए 700 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
Jharkhand Budget 2023 Announcement: बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण देने की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा, अगर प्रशिक्षण के बाद नौकरी नहीं मिली तो अगले 6 माह तक बेरोजगार युवकों को एक हजार रुपये और महिलाओं और दिव्यांगों को 1500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
Jharkhand Budget 2023 Announcement: स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के लिए ये ऐलान
वित्त मंत्री ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के लिए 12,446 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.