Jharkhand Assembly Budget Session 2023-2024: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से होगा. सत्र के दौरान राज्य सरकार 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बजट सत्र 23 मार्च तक चलेगा. सत्र के बीच में ही होली का अवकाश भी होगा. बजट सत्र के दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक भी लाएगी. बजट के पूर्व चालू वित्तीय वर्ष के लिए तृतीय अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा.


सत्र के पहले दिन क्या होगा?
सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. जानकारी के अनुसार बजट सत्र में सरकार नियोजन नीति पर विधेयक ला सकती है. इसके अलावा स्थानीयता को लेकर भी फिर से सदन मे विधेयक लाया जा सकता है. मालूम हो कि विधानसभा के विशेष सत्र में पारित किए गए 1932 आधारित स्थानीयता नीति का बिल राज्यपाल ने वापस कर दिया है.


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कह चुके हैं...
राज्यपाल ने इस बिल को संवैधानिक प्रावधानों और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विपरीत बताया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कह चुके हैं कि एक बार फिर से इस विधेयक को सदन से पारित कराया जाए. गौरतलब है कि झारखंड कैबिनेट की बैठक 9 फरवरी को होने वाली है. संभवत: इसी कैबिनेट में विधानसभा का बजट सत्र आहूत करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा.


केंद्रीय बजट में झारखंड को क्या मिला?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि झारखंड को केंद्रीय बजट से राज्य के रेलवे बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए 5,271 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया को संबोधित करने हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड के लिए वार्षिक औसत बजट आवंटन 2009 और 2014 के बीच राज्य को मिलने वाले बजट से लगभग 11 गुना अधिक था. उन्होंने बताया कि राज्य में 57 स्टेशनों का पुनर्विकास कर उन्हें विश्वस्तरीय स्टेशन बनाया जाएगा. उन्होंने कहा, “मैं राज्य सरकार से भूमि अधिग्रहण, वन मंजूरी और कानून व्यवस्था में सहायता प्रदान करने का अनुरोध करता हूं ताकि परियोजनाओं को जल्दी से पूरा किया जा सके.”


ये भी पढ़ें: Union Budget 2023 : केंद्रीय बजट में झारखंड को मिले 5 हजार 271 करोड़, 57 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास