Jharkhand Crime News: मेदिनीनगर में बेखौफ बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली, दहशत में व्यापारी
Medininagar News: झारखंड (Jharkhand) के मेदिनीनगर में बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं.
![Jharkhand Crime News: मेदिनीनगर में बेखौफ बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली, दहशत में व्यापारी Jharkhand Businessman shot dead in Medininagar Jharkhand Crime News: मेदिनीनगर में बेखौफ बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली, दहशत में व्यापारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/7fe94efebb66bfac93b831a961179558_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Businessman Murder in Medininagar: झारखंड (Jharkhand) के मेदिनीनगर (Medininagar) में मोटर्स पार्ट्स के एक कारोबारी (Businessman) की आपराधिक तत्वों ने गोली मारकर (Murder) हत्या कर दी. मेदिनीनगर शहर थाना के प्रभारी अरुण कुमार महथा (Arun Kumar Mahatha) ने बताया कि गोली लगने के बाद कारोबारी अंजनी कुमार सिन्हा (Anjani Kumar Sinha) को मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया. पुलिस के मुताबिक सिन्हा की रांची (Ranchi) ले जाते समय लोहरदगा (Lohardaga) जिले के कुडू में मौत (Death) हो गई.
दहशत में व्यापारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कारोबारी अंजनी कुमार सिन्हा को उस वक्त गोली मारी गई, जब वह रेडमा चौक के एक मोटर पार्ट्स की दुकान से बाहर निकल रहे थे. इस अप्रत्याशित वारदात के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया और दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. पुलिस ने बताया कि कारोबारी 3 से 4 महीने में एक बार अपने व्यापार के सिलसिले में मेदिनीनगर आते थे.
हत्या की वजह पता नहीं
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आपराधिक तत्वों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पटना के मूल निवासी अंजनी कुमार सिन्हा रांची में कडरु से अपने कारोबार का संचालन करते थे. महथा ने बताया कि घटना की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Weather: आसमानी बिजली गिरने की घटना में नाबालिग बच्ची की हुई मौत, भाई की बच गई जान
Jharkhand: ओवैसी के रांची पहुंचने पर पाक समर्थित नारेबाजी के मामले में जांच का आदेश, जानें बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)