Jharkhand By-Election 2023: वोटर कार्ड नहीं है तो घबराएं नहीं, इन डॉक्यूमेंट्स को दिखाकर आप डाल सकते हैं वोट, देखें लिस्ट
Ramgarh Bypolls: यदि आपके पास वोटर कार्ड नही हैं तो घबराएं नहीं, जानें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट हैं जिसके जरिए आप वोटिंग कर सकते हैं.
![Jharkhand By-Election 2023: वोटर कार्ड नहीं है तो घबराएं नहीं, इन डॉक्यूमेंट्स को दिखाकर आप डाल सकते हैं वोट, देखें लिस्ट Jharkhand By-Election 2023 Date Announced Ramgarh Bypolls ten other documents for vote Full Schedule Voting Result Jharkhand By-Election 2023: वोटर कार्ड नहीं है तो घबराएं नहीं, इन डॉक्यूमेंट्स को दिखाकर आप डाल सकते हैं वोट, देखें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/d705f0558b10f464dd42b721812c26d41674041575143340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand By-Election 2023: चुनाव आयोग द्वारा बुधवार को झारखंड की रामगढ़ सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है. यह सीट कांग्रेस के हाथ में थी. इस सीट पर कांग्रेस विधायक ममता देवी थीं लेकिन एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. वैसे तो मतदान करने के लिए चुनावी पहचान पत्र ही मुख्य दस्तावेज होता है लेकिन यदि आपके पास यह नही हैं तो यहां जाने और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट के जरिए आप वोटिंग कर सकते हैं. यहां हम बताने जा रहे हैं उन दस दस्तावेजों के बारे में जिनको लेकर आप वोटिंग कर सकते हैं.
झारखंड की रामगढ़ सीट पर बुधवार को उपचुनाव का एलान कर दिया गया है. उपचुनाव 27 फरवरी को होगा. चुनाव आयोग की ओर से इसकी घोषणा कर दी गई है. झारखंड के रामगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक ममता देवी की सदस्यता उन पर दर्ज आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद चली गई थी.
इन दस दस्तावेज जिनके जरिए आप कर सकते हैं वोटिंग
1-आधार कार्ड
2-मनरेगा जॉब कार्ड
3-बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक
4- योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय
5- ड्राइविंग लाइसेंस
6-पैन कार्ड
7- एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
8-पासपोर्ट
9-फोटोग्राफ के साथ पेंशन दस्तावेज
10- केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनियां की ओर से कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र.
11- सांसदों/विधायकों/एमएलसी द्वारा जारी आधिकारिक पहचान पत्र .
12- विशिष्ट विकलांगता आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, एम / ओ सामाजिक न्याय और अधिकारिता, भारत सरकार.
बता दें कि झारखंड की रामगढ़ सीट पर उपचुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन 31 जनवरी को जारी की जाएगी. चुनाव के लिए नामांकन सात फरवरी को किए जाएंगे. नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी 8 फरवरी को होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन वापस लेने की तिथि 10 फरवरी है. इस सीट पर मतदान 27 फरवरी (सोमवार) को होनी है. मतगणना 2 मार्च को होगी और मतदान का पूरा कार्य चार मार्च (शनिवार) तक संपन्न कर लिया जाना है.
ये भी पढे़ंः
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)