Mandar By Election Voting: झारखंड की मांडर विधानसभा सीट के लिए मतदान जारी, 26 जून को आएगा परिणाम
Mandar Bypoll: मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के वोटिंग जारी है. उपचुनाव में 3.54 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग कर सकेंगे, इनमें 1.75 लाख महिलाएं शामिल हैं.
Jharkhand Mandar By Election Voting: झारखंड (Jharkhand) की मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Mandar By Election) के लिए बृहस्पतिवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान (Voting) शुरू हो गया. एक निर्वाचन अधिकारी ने ये जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि 433 केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा. उपचुनाव में 3.54 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग कर सकेंगे, इनमें 1.75 लाख महिलाएं शामिल हैं. मतगणना 26 जून को होगी. मतदान के मद्देनजर झारखंड सशस्त्र पुलिस (जेएपी), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सहित 3,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
समाप्त की गई बंधु तिर्की विधानसभा सदस्यता
मांडर के कांग्रेस (Congress) विधायक बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है, जिसके बाद से इस सीट पर चुनाव हो रहा है. अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उन्हें सीबीआई (CBI) की स्पेशल कोर्ट ने 28 मार्च को दोषी पाया था जिसके बाद उन्हें 3 साल की सजा सुनाई गई थी और 3 लाख का जुर्माना भी लगाया गया था. इसके बाद बंधु तिर्की की विधायकी समाप्त कर दी गई थी. विधायकी समाप्त होने के साथ ही मांडर विधानसभा सीट 28 मार्च को खाली हो गई थी.
तीसरी नजर से पहरेदारी
मांडर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का परिणाम 26 जून को दिया जाएगा. मांडर विधानसभा उपचुनाव में चिन्हित मतदान केंद्रों पर तीसरी आंख से भी नजर रखी जा रही है. इन मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा को देखते हुए महिला कर्मियों की भी तैनाती की गई है. एक सीसीटीवी कैमरा मतदान केंद्र के अंदर और दूसरा सीसीटीवी कैमरा मतदान केंद्र के बाहर लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: