Jharkhand Bypoll 2023: रामगढ़ सीट पर आज डाले जाएंगे वोट, 18 उम्मीदवारों की होगी अग्निपरीक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Jharkhand Bypoll: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव सोमवार को होगा और मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा. विधानसभा सीट के लिए 14 निर्दलीय समेत कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Ramgarh Bypoll 2023: एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ (Ramgarh) विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को होने वाले उपचुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जहां 14 निर्दलीय समेत 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा. उपचुनाव में 1.61 लाख महिलाओं सहित 3.34 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. अधिकारी ने कहा कि कम से कम 4,276 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं और 6,321 विकलांग हैं.
बनाये गए हैं 405 मतदान केंद्र
एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद कांग्रेस विधायक ममता देवी की अयोग्यता के कारण उपचुनाव की आवश्यकता थी. सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने ममता देवी के पति बजरंग महतो को इस सीट से मैदान में उतारा है. महतो आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी को टक्कर देने के लिए तैयार हैं, जिसने चुनाव के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पीयूष पांडेय के मुताबिक, उपचुनाव 405 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उन्होंने कहा, "405 बूथों में से 244 को 'अति संवेदनशील' और 114 को 'संवेदनशील' चिह्नित किया गया है." चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर शत प्रतिशत सुरक्षा होगी. 81 सदस्यीय झारखंड सदन में, सत्तारूढ़ यूपीए के वर्तमान में 48 विधायक हैं - झामुमो के 30, कांग्रेस के 17 और राजद का एक. बीजेपी के 26 सदस्य हैं और आजसू पार्टी के दो. राकांपा और भाकपा (माले) के दो निर्दलीयों के अलावा एक-एक विधायक हैं. आपको बता दें, आज होने वाले रामगढ़ उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. चुनाव को लेकर झारखंड के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Ramgarh By Poll: रामगढ़ उपचुनाव पर मतदान कल बजरंग महतो और सुनीता चौधरी के बीच कड़ी टक्कर