Jharkhand Cabinet Expansion: झारखंड में हेमंत सोरेन की कैबिनेट का विस्तार हो गया है. सोमवार (8 जुलाई) को हेमंत सोरेन सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. पूर्व सीएम चंपई सोरेन समेत JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन के 10 अन्य नेताओं ने मंत्री के तौर पर शपथ ली. इस बीच झारखंड में मंत्री बने हफीजुल हसन की शपथ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी हफीजुल हसन के शपथ लेने के तरीके पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''संसद में "जय फिलिस्तीन" के बाद अब झारखण्ड मंत्रिपरिषद के सदस्य द्वारा ये शपथ की त्रुटिपूर्ण शुरुआत. यह शपथ गलत लिया गया है.''
हफीजुल हसन के लिए पहले धर्म है फिर संविधान- बीजेपी
उन्होंने आगे कहा, ''माननीय राज्यपाल महोदय मामले का संज्ञान लें और हाफिज़ूल अंसारी जी को पुनः शपथ करवायी जाए. तब तक मंत्री पद के दायित्व से मुक्त रखा जाए. इनके लिए पहले धर्म है फिर संविधान, यह संविधान की सिर्फ झूठी दुहाई देते हैं!''
किन-किन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में चंपई सोरेन, डॉ. रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, बैद्यनाथ राम, दीपक बिरुवा, बन्ना गुप्ता, डॉ. इरफान अंसारी, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, बेबी देवी और दीपिका पांडेय सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है.
झारखंड में कैबिनेट विस्तार से पहले हेमंत सोरेन सरकार ने विश्वासमत हासिल किया. राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में मनोनीत सदस्य ग्लेन जोसेफ गॉलस्टेन सहित कुल 45 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. बीजेपी और आजसू के विधायक मतों की गिनती शुरू होते ही सदन से बाहर चले गए.
बीजेपी के नेतृत्व वाले विपक्ष के पास 24 और आजसू पार्टी के तीन विधायक हैं. विश्वास मत हासिल करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज एक बार फिर सबको सत्तारूढ़ गठबंधन की एकता और ताकत देखने को मिली.
ये भी पढ़ें:
हेमंत सोरेन ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, चंपई सोरेन को क्या मिला? देखें पूरी लिस्ट