Jharkhand News: झारखंड में पांच दिसंबर को कैबिनेट का विस्तार होगा. इससे पहले 28 नवंबर को सिर्फ सीएम हेमंत सोरेन ने शपथ ली थी. प्रदेश में नवनिर्वाचित सरकार में कैबिनेट विस्तार को लेकर पिछले कई दिनों से 'इंडिया गठबंधन' के सहयोगियों में शामिल जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत चल रही थी. हालांकि कैबिनेट में विभागों के बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
9 दिसंबर से झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र की घोषणा भी पहले ही हो गई है. उधर, कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने सोमवार (2 दिसंबर) को कैबिनेट विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि कैबिनेट विस्तार को लेकर फैसला 9 दिसंबर से पहले फैसला हो जाएगा.
सुबोधकांत सहाय ने 2 दिसंबर को क्या कहा था?
कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा था, ''झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में हाईकमान से कांग्रेस पार्टी प्रभारी की अभी बातचीत नहीं हो पाई है. उसका कारण था कि शनिवार और रविवार पड़ गया. आज कल में इनकी बात हो जाएगी. ये सब 9 दिसंबर से पहले होना है. मुझे नहीं लगता है कि 9 दिसंबर तक का समय लगेगा, उससे पहले सबकुछ हो जाएगा.''
JMM नेता ने विभागों के बंटवारे के फॉर्मूले का किया था जिक्र
इससे पहले JMM के नेता मनोज कुमार पांडेय ने भी इसे लेकर अपनी बात रखी थी. उन्होंने 1 दिसंबर को कहा था कि गठबंधन में शामिल घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं से कैबिनेट विस्तार को लेकर बातचीत हो रही है और बहुत ही जल्द कैबिनेट अपने पूर्ण स्वरूप में आ जाएगा.
कैबिनेट में विभागों के बंटवारे के फॉर्मूले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, जो बातें संज्ञान में आई हैं, उसके हिसाब से इसको लेकर चर्चा जारी है. चार विधायकों या 5 विधायकों पर एक मंत्री की बात की जा रही है.
झारखंड में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली?
बता दें कि झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले 'इंडिया' गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है. राज्य की कुल 81 सीटों में से जेएमएम को 34 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि आरजेडी को 4 सीटों पर सफलता मिली है. उधर बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को 24 सीटें मिली हैं.
ये भी पढ़ें: