Jharkhand News: झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार का आज (16 फरवरी) को कैबिनेट विस्तार होगा. इसमें किन नेताओं को जगह मिलेगी इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. जब सीएम का शपथग्रहण हुआ था तब चंपई सोरेन के अलावा दो और लोगों ने शपथ ली थी जिसमें आरजेडी और कांग्रेस के एक-एक नेता शामिल हुए थे.


सूत्रों की मानें तो हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को मंत्रिमंडल में शामिल करना तय माना जा रहा है. शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 8 फरवरी को होना था लेकिन इसे टालकर 16 फरवरी कर दिया गया. जेएमएम और कांग्रेस कोटे से कितने मंत्री कैबिनेट में शामिल किए जाते हैं, इसका फॉर्मूला क्या होगा ये भी देखने वाली बात होगी.


नाराज विधायकों को जगह मिलेगी?


फ्लोर टेस्ट के दौरान जेएमएम के रामदास सोरेन गंभीर रूप से बीमार रहने की वजह से सदन में उपस्थित नहीं हो पाए। सत्तारूढ़ गठबंधन के जिन तीन विधायकों सीता सोरेन, लोबिन हेंब्रम और चमरा लिंडा को नाराज बताया जा रहा था, उन्होंने भी सरकार के पक्ष में वोट किया। सत्तारूढ़ गठबंधन ने विधायकों को एकजुट रखने के लिए तीन दिनों तक हैदराबाद के रिजॉर्ट में रखा था। ऐसे में सवाल ये भी है कि क्या नाराज विधायकों को भी कोई जगह दी जाती है?


5 फरवरी को चंपई सरकार ने जीता था विश्वास मत


5 फरवरी को विश्वास मत हासिल किया था. वोटिंग में सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े थे। यह संख्या विधानसभा के मौजूदा स्ट्रेंथ और सदन में उपस्थित विधायकों की संख्या के हिसाब से बहुमत के लिए जरूरी नंबर से सात ज्यादा थी. विश्वास मत की कार्यवाही में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हुए थे. अदालत ने उन्हें एक घंटे के लिए सदन में उपस्थित होने की इजाजत दी थी.


ये भी पढ़ें- संदेशखाली की घटना पर बाबूलाल मरांडी का ममता बनर्जी पर हमला, कहा- 'CM की नाक के नीचे...'