झारखंड में कौन-कौन नेता बनेंगे मंत्री? रामदास सोरेन, इरफान अंसारी सहित रेस में ये नाम
Jharkhand Cabinet Expansion: झारखंड में 5 दिसंबर को कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. JMM कोटे से रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ को मंत्री पद दिया जा सकता है.
Jharkhand Cabinet Expansion News: झारखंड मंत्रिमंडल का विस्तार गुरुवार (5 दिसंबर) को हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, बुधवार को राजभवन में मंत्रियों की लिस्ट सौंप दी जाएगी, गुरुवार दोपहर 12 बजे राजभवन में ही शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. JMM कोटे से मंत्री पद के लिए रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ, मथुरा महतो, हफीजुल हसन का नाम आगे चल रहा है. साथ ही लुईस मरांडी और भवनाथपुर से जीते अनंत प्रताप देव का नाम भी चर्चा में है.
कांग्रेस से कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री?
वहीं, कांग्रेस के भीतर मंत्री पद को लेकर विमर्श चल रहा है. इसमें क्षेत्रीय समीकरण, जातीय समीकरण और महिला समीकरण को देखा जा रहा है. इसके अलावा नए चेहरों के साथ ही पुराने चेहरों पर भी विचार किया जा रहा है. पुराने चेहरों में रामेश्वर उरांव, दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी शामिल हैं. जबकि नए में जय मंगल सिंह, रामचंद्र सिंह, ममता देवी, नमन विक्सल कोंगाड़ी के नाम चर्चा में हैं.
RJD से किसे मिल सकता है मौका?
उधर, RJD के एक विधायक को भी मंत्री पद दिया जाएगा. सुरेश पासवान को राजद विधायक दल का नेता बनाया गया है. उनके ही मंत्री बनने की प्रबल संभावना है. हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव और प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव भी दावेदारों की सूची में हैं.
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. उन्होंने चौथी बार सीएम पद को संभाला है. इस दौरान राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल समेत इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए थे.
झारखंड में 23 नवंबर को आए नतीजों में इंडिया गठबंधन को शानदार जीत मिली है. प्रदेश की कुल 81 सीटों में से जेएमएम को 34 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि आरजेडी को 4 सीटों पर सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें:
JMM नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का निशाना, 'बाबूलाल मरांडी मगरमच्छ के आंसू बहा रहे'