Jharkhand News: झारखंड में सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) की कैबिनेट का गुरुवार (8 फरवरी) को नहीं होगी. इसकी जगह 16 फरवरी को होगा. पहले 8 फरवरी की तारीख तय की गई लेकिन इसे बदलकर 16 फरवरी कर दिया गया. रांची स्थित राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को सीएम पद की शपथ ली थी. इससे पहले जेएमएम विधायक बैजनाथ राम ने एबीपी न्यूज़ से कहा था कि बसंत सोरेन राज्य के डिप्टी सीएम हो सकते हैं. बसंत सोरेन पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाई है.


झारखंड के सीएम चंपई  सोरेन ने मंगलवार को ही संकेत दिए थे कि कैबिनेट का विस्तार जल्द होगा. उनसे जब पत्रकारों ने पूछा था कि क्या गुरुवार को कैबिनेट का विस्तार होगा तो उन्होंने तारीख नहीं बताई थी लेकिन कहा था कि जल्द विस्तार होगा और चिंता की कोई बात नहीं है. चंपई सोरेन के साथ 2 फरवरी को आरजेडी और कांग्रेस के एक-एक विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली थी.


गठबंधन सरकार में कुल 47 विधायक हैं जिनमें एक आरजेडी और कांग्रेस के 17 विधायक हैं. आरजेडी के एकमात्र विधायक को कैबिनेट में जगह मिल चुकी है और कांग्रेस के और किन विधायकों को जगह मिलती है इसकी तस्वीर जल्द साफ हो जाएगी. नए लोगों को मौका दिया जाएगा या फिर हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री ही रिपीट किए जाएंगे, यह पता चलेगा.  


हेमंत सोरेन के काम को आगे ले जाएंगे चंपई सोरेन
बीते दिनों चंपई सोरेन ने कहा था कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले गठबंधन को पांच साल का जनादेश मिला था, यह जनादेश उन्हीं को मिला था लेकिन उन्हें चार साल में ही रोक दिया गया. लिहाजा हेमंत सोरेन ने राज्य को लेकर जो योजनाएं पेश की थीं, हमारी सरकार उसे ही आगे ले जाने का काम करेगी, केवल नेतृत्व में परिवर्तन हुआ है. 


ये भी पढ़ें- Jharkhand: कोर्ट ने हेमंत सोरेन की कस्टडी बढ़ाई, अब पांच दिन और ED की रिमांड में रहेंगे पूर्व सीएम