Jharkhand Cabinet Expansion: झारखंड में चंपई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज होने जा रहा है. इस नई कैबिनेट टीम में बसंत सोरेन, दीपक बिरुआ, बैजनाथ राम, मिथलेश ठाकुर, बेबी देवी मंत्री पद की शपथ लेने वाले है. बसंत सोरेन, और बैजनाथ राम पहली बार मंत्री पद की शपथ लेंगे. आपको बता दें कि जमीन घोटाला केस में ईडी द्वारा गिरफ्तारी किए जाने के बाद हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद 2 फरवरी को चंपई सोरेन ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.


चंपई सोरेन को जेमएमएम के चीफ शिबू सोरेन का वफादार माना जाता है. उन्होंने 1990 के दशक में अलग झारखंड राज्य की मांग के लिए लंबी लड़ाई भी लड़ी थी. इस वजह से उन्हें ‘झारखंड टाइगर’ के नाम से जानते है. 2 फरवरी को चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता ने भी शपथ ली थी.


पहले 8 फरवरी को होना था कैबिनेट विस्तार
पहले मंत्रिमंडल का विस्तार 8 फरवरी को होना था लेकिन फिर इसे टालकर 16 फरवरी कर दिया गया.इससे पहले सीएम चंपई सोरेन ने 5 फरवरी को विश्वास मत हासिल किया था. उनके पक्ष में 47 वोट पड़े थे. विश्वास मत की कार्रवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी शामिल किया गया था. विधायक दल का नेता मनोनीत होने के बाद चंपई सोरेन ने कहा था कि वे आदिवासी और गरीबों के हक की लड़ाई हमेशा जारी रखेंगे.


हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं बसंत सोरेन
चंपई सोरेन सरकार की कैबिनेट टीम में शामिल होने वाले बसंत सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं. 2 फरवरी को चंपई सोरेन के शपथ ग्रहण के दौरान बसंत सोरेन को डिप्टी सीएम बनाएं जाने की खूब चर्चाएं हुई थीं. लेकिन, तब बात नहीं बन पाई थी. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet Expansion: झारखंड में कैबिनेट विस्तार आज, सोरेन परिवार से बसंत सोरेन का नाम सबसे आगे?