Hemant Soren Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन ने किया कैबिनेट विस्तार, 11 चेहरों को जगह, कितने मुस्लिम MLA बने मंत्री?
Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद आज उन्होंने कैबिनेट का विस्तार किया. सोरेन ने 11 चेहरों को अपनी कैबिनेट में जगह दी है.
Jharkhand Cabinet Minister List 2024: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार (5 दिसंबर) को कैबिनेट का विस्तार किया. अपनी कैबिनेट में उन्होंने 11 चेहरों को जगह दी है. शपथ लेने वाले नेताओं में 6 जेएमएम से, चार कांग्रेस से और एक आरजेडी से हैं. सभी नेताओं को राज्यपाल संतोष गंगवार ने शपथ दिलाई. राज्यपाल ने स्टीफन मरांडी को झारखंड विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में शपथ दिलाई.
JMM 6
सुदिव्य कुमार सोनू (गिरिडीह )
योगेंद्र प्रसाद (गोमिया )
चमरा लिंडा (बिशनपुर )
रामदास सोरेन (घाटशीला)
दीपक बिरुवा (चाईबासा )
हफीजुल हसन (मधुपुर )
कांग्रेस 4
इरफान अंसारी
शिल्पी नेहा तिर्की
दीपिका पांडे सिंह
राधा कृष्ण किशोर
RJD 1
संजय प्रसाद यादव
इनमें छह नए और पांच पुराने चेहरे हैं. नए मंत्रियों में राधाकृष्ण किशोर, सुदिव्य सोनू, चमरा लिंडा, योगेंद्र प्रसाद, शिल्पी नेहा तिर्की और संजय यादव शामिल हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन में इस बार 8 महिलाएं चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. इनमें से दो को कैबिनेट में जगह मिली है.
संथाल परगना से सर्वाधिक चार मंत्री बनाए गए हैं. कोल्हान, दक्षिणी छोटानागपुर और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से दो-दो और पलामू प्रमंडल से एक विधायक को मंत्रिमंडल में जगह मिली है.
हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल में विभिन्न समुदायों को प्रतिनिधित्व देकर सामाजिक-राजनीतिक समीकरणों को साधने का प्रयास किया है. अनुसूचित जनजाति से चार, अनुसूचित जाति से एक, ओबीसी से तीन, अल्पसंख्यक समुदाय से दो और सवर्ण समुदाय से एक विधायक को प्रतिनिधित्व दिया गया है.
झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में सोरेन के नेतृत्व वाले चार दलों के गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत हासिल की थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को 34, कांग्रेस को 16, आरजेडी को चार और भाकपा (माले) को दो सीटें मिली थीं. भाकपा माले ने मंत्रिमंडल से बाहर रहने का फैसला किया था.
हेमंत सोरेन की पिछली सरकार के सात मंत्री इस बार कैबिनेट में नहीं दिखेंगे. पूर्व की सरकारों में सबसे बुजुर्ग मंत्री रहे रामेश्वर उरांव को इस बार जगह नहीं मिल पाई. सत्यानंद भोक्ता इस बार चुनाव नहीं लड़ पाए, जबकि चंपई सोरेन पहले ही सत्तारूढ़ गठबंधन को अलविदा कहकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शाम तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर सकते हैं.
(इनपुट एजेंसी से भी)
CM हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से राहत, ED के समन से जुड़े मामले में व्यक्तिगत हाजिरी से छूट