Jharkhand Politics: झारखंड कैबिनेट में बड़े फेरबदल की तैयारी, मंत्री पद के लिए आलाकमान को साधने में जुटे कांग्रेसी विधायक
Jharkhand: कांग्रेस मंत्री के वायरल वीडियो को भी कांग्रेस आलाकमान ने गंभीरता से लिया. चुनाव के समय कोई समस्या न आए इसके लिए बदलाव हो सकता है. फेरबदल होने पर महिला विधायकों को मौका मिल सकता है.
Jharkhand News: झारखंड मंत्रिमंडल में बदलाव की तैयारी की चर्चा जोरों पर है. झामुमो शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद उप चुनाव के पहले किसी को एक को मंत्री बनाया जाएगा. वहीं कांग्रेस भी अपने मंत्रियों को बदलने की तैयारी में है. कांग्रेस आलाकमान 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय लेने की तैयारी में है. नतीजा कांग्रेस के मंत्री, विधायक व नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिल कर आ चुके हैं, जबकि आने वाले दिनों में अन्य विधायकों के भी दिल्ली जाने की संभावना है. सभी अपने पक्ष की गोलबंदी में जुटे हैं. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के बदलने पर मंत्रिमंडल में वो शामिल हो सकें, इसका दावा पेश कर रहे हैं.
वहीं सभी विधायक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय तक से मुलाकात कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, अंबा प्रसाद, पूर्व विधायक ममता देवी ने जहां प्रभारी अविनाश पांडेय से मुलाकात की है. वहीं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले हैं. दरअसल, झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के 4 मंत्री हैं. इनमें से अधिकतर की कुर्सी असुरक्षित मानी जा रही है. कई विधायक मंत्री पद पाने की दौड़ में शामिल हैं. पिछले महीने कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने सभी जिलों का दौरा किया था. इसमें कार्यकर्ताओं ने अपने मंत्रियों द्वारा काम नहीं करने और तरजीह नहीं देने की शिकायत की थी.
इन विधायकों को मिल सकता है मौका
वहीं एक मंत्री का हालिया आए वीडियो प्रकरण को भी कांग्रेस आलाकमान ने गंभीरता से लिया है. चुनाव के समय कोई समस्या न आए इसके लिए भी बदलाव कर सकती है. कांग्रेस के मंत्रियों में फेरबदल होने पर कांग्रेस की महिला विधायकों को मौका मिल सकता है. इसमें दीपिका पांडेय सिंह, अंबा प्रसाद, पूर्णिमा नीरज सिंह और शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हैं. वर्तमान में संताल परगना से कांग्रेस के 2 मंत्री हैं, जबकि उत्तरी छोटानगपुर प्रमंडल से एक भी मंत्री नहीं हैं. ऐसे में संताल परगना से एक मंत्री हटाए जाते हैं तो दीपिका पांडेय सिंह को मौका मिल सकता है. वहीं उत्तरी छोटानागपुर को प्रतिनिधित्व दिया गया तो अंबा प्रसाद व पूर्णिमा नीरज सिंह इसकी दावेदार होगी. जबकि दक्षिणी छोटानागपुर से शिल्पी नेहा तिर्की व भूषण बाड़ा का दावा मजबूत है.
किसके पास क्या जिम्मा?
इस समय रामेश्वर उरांव हेमंत सोरेन सरकार में वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री है. बन्ना गुप्ता के पास स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय है. आलमगीर आलम पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री हैं. वहीं बादल पत्रलेख के पास कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का जिम्मा है. बता दें कि कुछ महीने पहले झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा था कि मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा हो रही है और अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले मंत्रियों को बदला भी जा सकता है. हालांकि, दूसरे ही दिन उन्होंने कहा कि सभी मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं.