Bomb Threat Call Received at Ranchi Airport: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर बम (Bomb) की खबर अफवाह साबित हुई है. इससे पहले किसी के फोन कर बम होने की सूचना दी थी, जिसके बाद एयरपोर्ट (Airport) पर अफरा-तफरी मच गई थी. जानकारी के मुताबिक बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने जब इसकी जांच की तो फोन कॉल अफवाह साबित हुई.


कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
रांची एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि, रांची हवाई अड्डे पर बम की धमकी के संबंध में एक अज्ञात का फोन आया. पूरी सुरक्षा जांच की गई, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. बम को लेकर की गई कॉल अफवाह साबित हुई है. 






टॉप पर है रांची एयरपोर्ट
यहां ये भी बता दें कि, रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट ने देशभर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को ग्राहक संतुष्टि सर्वे में देशभर में पहला स्थान मिला है. AAI की ओर से कराए गए सर्वे में 5 प्वाइंट स्केल पर रांची एयरपोर्ट ने 4.99 अंक हासिल किए. ये सर्वे जनवरी 2022 से जून तक के बीच पहले राउंड के लिए किया गया था. इस सर्वे में देश भर के 55 एयरपोर्ट को शामिल किया गया था जिसमें रांची एयरपोर्ट ने टॉप स्थान प्राप्त किया है.


ये भी पढ़ें: 


Illegal Mining: झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया पानी का जहाज, CM सोरेन के करीबी से जुड़े तार 


Jharkhand Monkeypox: गढ़वा में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस, बाबूलाल बोले- 'ये चिंता की बात...'