Jharkhand Cardiac Operation Stopped in RIMS: झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल क्या है इसकी बानगी रिम्स में देखने को मिली है. झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (RIMS) में पिछले कई दिनों से मशीन खराब होने से कार्डियक ऑपेरशन (Cardiac Operation) बंद है. मशीन खराब होने की वजह से मरीजों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़े रहा है. ये पहली बार नहीं है जब अस्पताल में मशीनों के खराब होने की बात सामने है, इससे पहले भी सिटी स्कैन और एमआरआई मशीनों के खराब होने की खबरें सामने आ चुकी हैं. अब इस मामले पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.


'ऐसा क्यों हेमंत सोरेन जी'
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ''झारखंड की लचर स्वास्थ्य सुविधाओं का अंदाजा लगाइए कि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल @ranchi_rims में पिछले 13 दिनों से मशीन खराब होने से कार्डियक ऑपेरशन बन्द है. लंबे समय से ओटी बन्द होने से 2 मरीजों के मरने की भी खबर है. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य योजनाओं में भ्रष्टाचार के दोषी संस्थानों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. स्वास्थ्य मंत्री @BannaGupta76 के आदेशों के बावजूद आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करने वाले दर्जन भर अस्पतालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. एक ओर इलाज नही, दूसरी ओर भ्रष्ट संस्थानों पर कार्रवाई भी नहीं. ऐसा क्यों  @HemantSorenJMM जी?''




जुड़ेगी ये उपलब्धि 
इस बीच आपको यहां ये भी बता दें कि, टीबी के मरीजों के लिए रिम्स में कल्चर और ड्रग सेंसिटिविटी टेस्ट के लिए जल्द ही बीएसएल 3 लैब का निर्माण किया जाएगा. 2 वर्ष पूर्व ही बीएसएल 3 लैब के निर्माण का फंड रिलीज कर दिया गया था. अब स्वास्थ्य विभाग ने बीएसएल 3 लैब के निर्माण कार्य को शुरू करने की लिखित अनुमति दे दी है. लैब का निर्माण होने के बाद रिम्स में कल्चर और ड्रग सेंसिटिविटी टेस्ट करना मुमकिन हो जाएगा. मरीजों को टीबी का सटीक इलाज मिल पाएगा.


ये भी पढ़ें: 


Presidential Election 2022: BJP का दावा- झारखंड में कांग्रेस के आधा दर्जन से ज्यादा विधायकों ने NDA प्रत्याशी को किया वोट


Jharkhand सरकार की इस बड़ी योजना को लग सकता है पलीता, प्रभावित हो सकते हैं 33 लाख बच्चे