(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Cash Case: BJP MLA ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, बोले 'पश्चिम बंगाल में अपने ही विधायकों को फंसा दिया'
Dumka News: बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि आपसी कलह के कारण कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) से मिलकर अपने ही विधायकों को फंसा दिया.
Jharkhand Politics: पिछले दिनों कोलकाता (Kolkata) में कांग्रेस (Congress) के 3 विधायकों के कैश कांड में फंसे होने पर बीजेपी के पूर्व कृषि मंत्री और सारठ के वर्तमान विधायक रणधीर सिंह (Randhir Singh) ने बड़ा बयान दिया है. रणधीर सिंह ने कहा कि आपसी कलह के कारण कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) से मिलकर अपने ही विधायकों को फंसा दिया. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने यही नहीं किया, बल्कि पार्टी के एक विधायक से इन तीनों विधायकों के ऊपर मामला भी दर्ज करा दिया. दुमका (Dumka) में एक केस के मामले में जमानत लेने पहुंचे विधायक रणधीर सिंह ने ये बातें कहीं.
'सीएम को इंतजार करना चाहिए'
राज्य में जारी अस्थिरता के माहौल और राज्यपाल के फैसले में देरी होने के सवाल पर विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि झारखंड (Jharkhand) के मुखिया ने पत्थर खदान को लीज पर लिया, उनके भाई बसंत सोरेन (Basant Soren) ने भी पद पर रहते हुए पत्थर खदान में गड़बड़ी की. कोई भी मुख्यमंत्री का ऐसा करना क्राइम है जो लाभ के पद का दुरुपयोग है. उन्होंने कहा कि, इस पर राज्यपाल या चुनाव आयोग (Election Commission) को गलत ठहराना उचित नहीं है. बीजेपी विधायक ने कहा कि चुनाव आयोग और राज्यपाल एक संवैधानिक संस्था है जो अपना फैसला सोच समझकर देगी. अब गेंद राज्यपाल के पाले में गेंद तो ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को इंतजार करना चाहिए.
'कोर्ट जाएगी बीजेपी'
वहीं, बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के दलबदल कानून में लटकती तलवार के मामले मे विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि स्पीकर बदले की भावना से कार्रवाई करने में जुटे हैं जो उचित नहीं है. यदि ऐसा होता है तो बीजेपी इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएगी.
ये भी पढ़ें: