Jharkhand Cash Scandal में शिकायत करने वाले MLA अनूप सिंह ने हिमंत बिस्व सरमा के साथ तस्वीर पर दी सफाई, कही ये बात
Jharkhand में विधायक अनूप सिंह ने असम के सीएम के Himant Biswa Sarma के साथ अपनी फोटो सामने आने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है.
MLA Anoop Singh News: झारखंड में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा (Himant Biswa Sarma) के साथ अपनी फोटो सामने आने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा " मैं 25-26 जुलाई को दिल्ली में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिला था. वहां पर असम सीएम भी थे. मजदूर कांग्रेस (INTUC) से जुड़ा हुआ हूं. कोयले के मुद्दों को लेकर मैंने प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की थी. असम CM को मैं बहुत पहले से जानता हूं. असम सीएम ने मेरी प्रहलाद जोशी से मुलाकात कराई थी."
अनूप सिंह ने विपक्षियों के दावों को खारिज करते हुए कहा- "सरकार गिराने के मकसद से मैं नहीं मिला. कांग्रेस विधायकों के खिलाफ मैंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इसलिए मुझ पर झूठे आरोप लगेंगे. मेरे खिलाफ CBI-ED जांच भी बैठ सकती है. जब मैं कोयला मंत्री से मिला था व असम सीएम मुझे मिलाये थे यह सब बात मैं उसी दिन झारखंड सीएम हेमंत सोरेन व झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे को बता दिया था."
वहीं जेएमएम कोटे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने असम सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा के साथ झारखंड कांग्रेस विधायक अनूप सिंह का फोटो सामने आने पर अनूप सिंह का बचाव किया. उन्होंने कहा कि असम सीएम पहले कांग्रेस में थे. दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं. यह कहना की अनूप सिंह झारखंड सरकार गिराने के लिये असम सीएम से मिले यह उचित नहीं होगा. जांच के बाद ही पता चलेगा.
बता दें असम CM के साथ झारखंड कांग्रेस विधायक अनूप सिंह का फोटो सामने आई है. इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी ने फोटो जारी किया है. फुरकान अंसारी का कहना है की कांग्रेस विधायक अनूप सिंह खुद असम CM से मिलते थे व सरकार गिराने की कोशिश में लगे थे. लेकिन मेरे बेटे इरफान अंसारी व दो और कांग्रेस विधायकों पर FIR दर्ज करा दी.
अनूप सिंह ने दर्ज कराई थी शिकायत
झारखंड से कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कैश के साथ पकड़े गए कांग्रेस के तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कच्छप के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी और यह भी कहा था की कि तीनों विधायकों ने उनसे संपर्क किया था. 10 करोड़ रुपया और मंत्री पद का ऑफर झारखंड सरकार को गिराने के लिए दिया था. अनूप सिंह ने यह भी कहा है कि कांग्रेस के अन्य विधायकों से मेरी बात हुई है व उन सब को भी BJP के तरफ से 10 करोड़ का ऑफर सरकार गिराने के लिये दिया गया है.
कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि कांग्रेस के तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कच्छप बेकसूर हैं. उनको फंसाया गया है. बलि का बकरा बनाया गया. तीन विधायकों से कभी भी सरकार नहीं गिर सकती है. कांग्रेस के 12 विधायक टूटेंगे तब सरकार गिरेगी. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के दावे में दम नहीं. किसी भी कांग्रेस विधायक को BJP की तरफ से 10 करोड़ रुपया देने का ऑफर नहीं आया है.
कांग्रेस विधायक अनूप सिंह पर निशाना साधते हुए उमाशंकर अकेला ने कहा कि अनूप सिंह को बीजेपी से ऑफर आया था तो उनको थाने में शिकायत पहले ही दर्ज करानी चाहिए थी. अब शिकायत क्यों दर्ज कराई ? बता दें थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा कांग्रेस विधायक अनूप सिंह खुद फंसते नजर आ रहे हैं. शक के घेरे में खुद आ गए हैं.
Jharkhand Cash Scandal: झारखंड कैश कांड पर बोले बिरंची नारायण- विधायकों को बनाया बलि का बकरा