रांची: झारखंड की सबसे ताकतवर IAS अधिकारी पूजा सिंघल के सीए के घर मिले करोड़ों के नोटों की जांच की आंच अब पूजा सिंघल (Pooja Singhal) तक पहुंच चुकी है. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कल ईडी (ED) ने पूजा सिंघल से मैराथन पूछताछ की. पूजा सिंघल दोपहर 1 बजे रांची में ईडी दफ्तर पहुंचीं और उनसे रात 9 बजकर 20 मिनट पर बाहर निकलीं. पूजा से करीब 8 घंटे 20 मिनट पूछताछ चली.
पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा को सीए सुमन के सामने बैठाकर ईडी ने सवाल जवाब किया. सुमन के घर मिले पैसे से लेकर शेल कंपनी में निवेश समेत ढेरों सवाल ईडी ने दागे. सूत्रों के मुताबिक कई सवाल ऐसे रहे जिसपर पूजा सिंघल असहज दिखीं.
ईडी ने पूजा सिंघल से क्या सवाल किए?
- सीएम सुमन के घर मिले करोड़ों के कैश से आपका क्या संबंध है?
- सुमन के घर मिली महंगी गाड़ियां क्या आपकी हैं ?
- आपके पति के अस्पताल के निर्माण में लगे 123 करोड़ कहां से आए ?
- आपके पति की शेल कंपनियों में आपकी क्या भूमिका है ?
- आपके घर मिली डायरी में जिन लोगों के नाम हैं उनसे क्या संबंध हैं ?
- सीएम सोरेन के खनन के पट्टे में आपकी क्या भूमिका थी ?
आज फिर पूजा सिंघल से ईडी पूछताछ कर सकती है
सूत्रों के मुताबिक ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिसका ठीक-ठीक जवाब पूजा सिंघल नहीं दे सकी हैं. लिहाजा आज एक बार फिर पूजा सिंघल को ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है. ऐसे में साफ है कि सीएम सुमन के बाद अब पूजा सिंघल और उनके पति पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है.
ये भी पढ़ें