(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Cash Scandal: MLA अनूप सिंह की तस्वीर पर मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- पार्टी से जाना है तो मर्द की तरह जाएं
Jharkhand सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि तीनों विधायक अगर माफी मांगें तो उनकी कांग्रेस में वापसी हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने अनूप सिंह पर भी सवाल उठाए.
Ranchi News: कांग्रेस कोटे के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कैश के साथ पकड़े गए तीनों कांग्रेस विधायकों के बारे में कहा कि उन लोगों से बहुत बड़ी गलती हुई है. पार्टी ने इन लोगों को काफी सम्मान दिया था. उनको अपनी गलती का एहसास है तो माफी मांगें. तब कांग्रेस में वापसी होगी. बता दें तीनों विधायकों इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कच्छप को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोलकाता में CID के रिमांड पर हैं. बता दें कि तीनों विधायकों को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने अनूप सिंह पर उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक अनूप सिंह का असम CM के साथ फोटो सामने आने पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि पार्टी मां के समान है और उन्होंने पार्टी की पीठ में खंजर घोंपा है. अगर पार्टी में नहीं रहना है तो मर्द की तरह जाएं लेकिन इस तरह की घटिया हरकत न करें. बता दें कैश के साथ पकड़े गए कांग्रेस के तीनों विधायकों के खिलाफ अनूप सिंह ने FIR दर्ज कराया था और कहा था कि ये तीनों विधायक उनको और अन्य विधायकों को सरकार गिराने के लिए 10 करोड़ रुपया व मंत्री पद का ऑफर दे रहे थे. असम CM की मदद से यह सब कर रहे थे. लेकिन आज अनूप सिंह का खुद एक तस्वीर असम CM के साथ सामने आया है. वह खुद संदेह के घेरे में आ गए हैं.
झारखंड कांग्रेस कैश कांड: बंगाल CID ने कोलकाता के व्यापारी के कार्यालय में मारा छापा, सामने आई ये बड़ी बात
अनूप सिंह ने दी सफाई
कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने असम सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा के साथ अपना फोटो सामने आने के बाद कहा कि मैं 25-26 जुलाई को दिल्ली में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिला था. वहां पर असम सीएम भी थे. मजदूर कांग्रेस ( INTUC)से जुड़ा हुआ हूं. कोयले के मुद्दों को लेकर मैंने प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की थी. असम CM को मैं बहुत पहले से जानता हूं. असम सीएम ने मेरी प्रहलाद जोशी से मुलाकात कराई थी. सरकार गिराने के मकसद से मैं नहीं मिला. जब मैं कोयला मंत्री से मिला था व असम सीएम मुझे मिलाये थे यह सब बात मैं उसी दिन झारखंड सीएम हेमंत सोरेन व झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे को बता दिया था.वहीं बन्ना ने कहा की कांग्रेस पार्टी एकजुट है. अब कोई भी विधायक इधर से उधर नहीं होगा. सरकार पूरे पांच साल चलेगी. BJP सरकार नहीं गिरा पाएगी.