Vehicle Thief Arrested in Chaibasa: झारखंड (Jharkhand) में पुलिस के तमाम दावों के बाद भी आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला चाईबासा (Chaibasa) जिले के मंझारी थानाक्षेत्र का है. यहां पुलिस टीम की तरफ से भरभरिया चौक में चेकिंग के दौरान बड़ी घटना हुई. दरअसल, चेकिंग से बचने के क्रम में एक युवक मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने पीछा कर जब युवक को पकड़ा तो उसने बताया कि जिस मोटरसाइकिल पर वो चल रहा था, वो चोरी की है. सच्चाई सामने आते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और मामले की गहन तफ्तीश शुरू की गई. 


चोरी के 6 मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद 
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो युवक के निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापामारी कर एक साथ चोरी के 6 मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद की गई. इसके बाद पुलिस ने चोरी में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए मंझारी थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. वाहन चोर गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.  


पुलिस ने दी जानकारी 
पुलिस ने बरामद की गई चीजों का विवरण देते हुए बताया कि, एक लाल एवं काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल, दो काले रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, एक लाल रंग की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल, एक काले रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक सफेद रंग की हौंडा डीओ स्कूटी की बरामदगी हुई है. 


पुलिस को मिली कामयाबी
पुलिस की गिरफ्तार में आए अभियुक्त का नाम मोयका कोडकेल है. आरोपी भरभरिया टोला मंझारी थाना क्षेत्र के डुमकुरसाई का रहने वाला है. वहीं, छापेमारी दल में मंझारी थाना प्रभारी विक्रम तिग्गा, सब इंस्पेक्टर असीम कुमार लकड़ा, सब इंस्पेक्टर पवन कुमार अग्रवाल, सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद अख्तर अंसारी और पुलिस टीम के जवान मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Politics: BJP नेता के ट्वीट से चढ़ा सियासी पारा, कहा 'जोहार, जय श्री राम आखिर झारखंड में हो गया काम?'


Crime News: झारखंड के खूंटी में एक ही परिवार के 3 लोगों की कुदाल से काटकर हत्या, रिश्तेदार गिरफ्तार