(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
खुशखबरी! चंपई सरकार का बड़ा फैसला, 50 साल तक की गरीब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये
Jharkhand News: चंपई सोरेन ने कहा गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार 'मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना' शुरू कर रही है. इसके तहत हर महीने वित्तीय सहायता दी जाएगी.
Jharkhand News: झारखंड की गरीब महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. चंपाई सोरेन सरकार प्रदेश की 25 से 50 साल की गरीब महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये का एलान किया है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बताया कि इस योजना का नाम 'मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना' होगा. योजना के लिए एक जुलाई से आवेदन लिए जाएंगे और अगस्त से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा.
उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य की करीब 38 से 40 लाख महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा. इस योजना पर सरकार के करीब 4000 करोड़ रुपये सालाना खर्च होंगे. वहीं सीएम चंपई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल "एक्स" पर ट्वीट कर कहा कि "झारखंड के गरीब परिवारों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए हमारी सरकार 'मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना' शुरू कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि "इस योजना के तहत 25-49 आयु वर्ग की महिलाओं को हर महीने वित्तीय सहायता दी जाएगी. राज्य में 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को पहले ही पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है. आप सभी के सहयोग से नारी शक्ति की सेवा और उनके सशक्तिकरण का यह अभियान अनवरत जारी रहेगा."
सीएम ने अधिकरियों को दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री सोरेन ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि योजना से जुड़ी सभी प्रक्रिया सरल और पारदर्शी हो, ताकि किसी भी महिला को परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि योजना से संबंधित सभी प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी रखें. इसके लिए उन्होंने आईटी विभाग की मदद लेने को कहा. साथ ही मुख्यमंत्री ने आईटी विभाग को इस योजना के लिए एक विशेष पोर्टल बनाने का भी निर्देश दिया है.
वहीं चपंई सोरेन सरकार की कैबिनेट ने इसी साल सभी महिलाओं, जनजातियों और दलितों के लिए वृद्धा पेंशन योजना के लिए पात्रता की उम्र सीमा घटाकर 50 साल करने के फैसले को मंजूरी दी थी. इससे पहले 60 साल से अधिक उम्र के लोग सरकार की इस योजना का लाभ ले पाते थे. इस योजना के तहत लाभार्थियों को एक हजार रुपये हर महीने दिए जाते हैं.