Chhath Puja 2022: छठ महापर्व को लेकर रांची पुलिस तैयार, ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बड़ा बदलाव
Ranchi Chhath Puja: छठ महापर्व को देखते हुए रांची पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. छठ (Chhath) के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या ना हो इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है.
Jharkhand Chhath Puja 2022: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में छठ महापर्व के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या ना हो इसे लेकर रांची पुलिस (Ranchi Police) पुख्ता तैयारी की है. 30 अक्तूबर की सुबह 8 बजे से लेकर रात के 11 बजे और 31 अक्टूबर को 2 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक होगा. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. इस दौरान भारी वाहन रिंग रोड से जाएंगे. कांके रोड में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. कांके रोड पर 31 अक्टूबर को 2 बजे से शाम को 7 बजे तक राम मंदिर और चांदनी चौक के पास एक्सेस कंट्रोल प्वाइंट होगा.
किए गए हैं इंतजाम
राम मंदिर से कांके की ओर जाने वाली सड़क की बाईं लेन को छठ व्रतियों को लाने और ले जाने के लिए विशेष रूप से चिन्हित किया गया है. इसके साथ ही चांदनी चौक से राम मंदिर की ओर आने वाली सड़क की बाईं लेन को झांकी के लिए निर्धारित किया गया है. चांदनी चौक की ओर से आने वाले वाहन गांधी नगर छठ घाट और सीएमपीडीआइ छठ घाट आ सकते हैं. शहर में कई स्थानों को चिन्हित कर पार्किंग की सुविधा भी दी गई है.
सीएम सोरेन ने किया था निरीक्षण
बता दें कि, झारखंड में छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) को लेकर उत्साह नजर आने लगा है. राज्य में छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भी अधिकारियों को महापर्व के दौरान राज्य के सभी घाटों को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है. सीएम सोरेन ने बुधवार को राजधानी रांची में कांके डैम और हटनिया तालाब घाट पर साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया था.
ये भी पढ़ें: