Chatra Police Arrested Kailu Paswan: झारखंड-बिहार पुलिस के लिए सिरदर्द बने 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी सरगना कैलू पासवान (Kailu Paswan) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है. पासवान को चतरा जिला पुलिस (Chatra Police) की स्पेशल टीम ने दिल्ली में पकड़ा है. कैलू पासवान बैंक डकैती, हत्या (Murder), लूट (Loot) की 29 वारदातों में वांटेड था. चतरा के एसपी राकेश रंजन (Rakesh Ranjan) ने बताया कि कैलू पासवान की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ अविनाश कुमार की अगुवाई में स्पेशल टीम गठित की गई थी. इस टीम ने कैलू पासवान के साथ उसके एक अन्य सहयोगी को गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा.
घोषित था 50 हजार रुपये का इनाम
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि, उसके पास से 5 अवैध देसी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल, 11 सिमकार्ड, एक अपाचे बाइक भी जब्त की गई है. कैलू पासवान पर बिहार की पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
जारी है पुलिस की रेड
कैलू पासवान ने बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर स्थित बैंक में 65 लाख की डकैती समेत झारखंड-बिहार के कई जिलों में हत्या, डकैती और लूट की वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया है. फिलहाल, पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर रेड की जा रही है.
ये भी पढ़ें: