Jharkhand Crime News: झारखंड (Jharkhand) के खूंटी (Khunti) में डीएवी स्कूल के पास रहने वाली महिला और बच्चियों के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने महिला और बच्चियों को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. अगवा की गई महिला के पति ने 19 नवंबर को खूंटी थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी. एफआईआर में पीड़ित शख्स ने कहा था कि वो ऑटो चालक है. 11 नवंबर की शाम घर लौटा तो देखा कि पत्नी अनीता मुंडा, डेढ़ साल की बेटी और पड़ोस की 7 साल की बच्ची गायब है. 


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 
काफी तलाश करने के बाद भी तीनों का पता नहीं चला. इसके बाद गत 18 नवंबर पत्नी ने किसी नंबर से फोन कर बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया है. इसके बाद थाने में शिकायत की गई. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी सचिन को रांची-खूंटी मार्ग में कालामाटी के पास गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने दोनों बच्चियों को भी सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी की निशानदेही पर महिला को रांची के कचहरी चौक स्थित होटल सनरेज से बरामद किया गया.


नौकरी दिलाने के नाम पर कर था यौन शोषण
महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी सचिन अधिकारी के साथ फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. सचिन ने उसे नौकरी दिलाने के झांसा देकर रांची के एक होटल में बुलाया और फिर उसे और दोनों बच्चियों को होटल में बंधक बना लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वो कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग चुका है. आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और महिलाओं के साथ यौन शोषण करता था.



ये भी पढ़ें:


Mulayam Singh Yadav Birthday: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मुलायम सिंह यादव को दी जन्मदिन की बधाई, जानें- क्या कहा


Jharkhand Vidhan Sabha Sthapna Divas: 19 साल तक किराए के भवन में संचालित हुई विधानसभा,  जानें- खास बात