Hemant Soren meets Arvind Kejriwal: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को यहां दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.  सीएम सोरेन के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शेयर किया है. इस दौरान दोनों नेताओं ने देश के विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा की. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने एक ट्वीट में कहा, 'आज दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से शिष्टाचार मुलाकात हुई और देश के विभिन्न मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई.'


गौरतलब है कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाला है, इसलिए चुनाव से पहले देश के उभरते राजनीतिक परिदृश्य के बीच यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि सीएम सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप दोनों विभिन्न मुद्दों पर केन्द्र की बीजेपी सरकार पर हमला करने में आगे रहे हैं.



लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विपक्षी पार्टियों के बीच सरगर्मी तेज हो गई है.  विपक्षी पार्टियों ने केंद्र पर ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. वहीं बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह के झारखंड दौरे को लेकर सीएम सोरेन ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला था. 


सीएम सोरेन ने धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी को केवल व्यापारियों की चिंता है, जबकि हमारी सरकार आदिवासियों-मूलवासियों, गरीबों, पिछड़ों, दलितों, किसानों के लिए काम करती है. हम ऐसे लोगों का पेट भरने से लेकर उन्हें राज्य की नौकरियों में हक दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में भी महाविकास आघाड़ी के घटक दलों में सक्रियता बढ़ गई है.


इसे भी पढ़ें:


Jharkhand Fire: झारखंड के खूंटी में घर में लगी भीषण आग, मां-बेटी ने तोड़ा दम, जानें कैसे हुआ हादसा?