Jharkhand Politics: कुर्सी पर संकट के बीच सीएम हेमंत सोरेन- हम लड़ेंगे ये राजनीतिक लड़ाई, घबराने की जरूरत नहीं
Jharkhand के CM Hemant Sore ने कहा कि कुछ लोग मिलकर झारखंड की सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह सफल नहीं हो पाएंगे. हम यह राजनीतिक लड़ाई जीतेंगे.
![Jharkhand Politics: कुर्सी पर संकट के बीच सीएम हेमंत सोरेन- हम लड़ेंगे ये राजनीतिक लड़ाई, घबराने की जरूरत नहीं Jharkhand Chief Minister Hemant Soren people are trying to topple Jharkhand Government Jharkhand Politics: कुर्सी पर संकट के बीच सीएम हेमंत सोरेन- हम लड़ेंगे ये राजनीतिक लड़ाई, घबराने की जरूरत नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/83a83022ec981f3fbb1aae95c1d6311e1662255560864449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hemant Soren News: झारखंड में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि इस राजनीतिक लड़ाई को हम लड़ेंगे. बहुत सारे लोग सरकार को गिराने में लगे हुए हैं. लेकिन वह सफल नहीं हो पाएंगे. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि आपको घबराने की जरुरत नहीं है हेमंत आपके साथ हैं. हम आपके बीच के ही व्यक्ति है और सरकार जनता के लिए ऐसे ही काम करती रहेगी.
राज्यपाल लेने वाले हैं निर्णय
दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर राज्यपाल निर्णय लेने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता खतरे में है. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रहते हुए रांची के अनगड़ा में अपने नाम 88 डिसमिल के क्षेत्रफल वाली पत्थर खदान लीज पर ली थी. एक आरटीआई में इस बाबत जानकारी सामने आने पर बीजेपी ने इस पर सवाल उठाया था और राज्यपाल से शिकायत की थी. बीते गुरुवार को चुनाव आयोग ने राज्य भवन को मंतव्य भेज दिया था. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा चलने लगी की हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द हो सकती है.
सोमवार को विशेष सत्र बुलाने की तैयारी
राज्यपाल रमेश बैस निजी कारणों से दिल्ली गए हुए हैं लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे झारखंड के घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है. यह उम्मीद लगाई जा रही है कि राज्यपाल के दिल्ली से लौटने के बाद सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर फैसला हो सकता है. इसके साथ ही सरकार सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने जा रही है. जिसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
Dumka Crime: 14 साल की आदिवासी लड़की की हत्या कर पेड़ से लटकाया शव, CM सोरेन बोले- जल्द मिलेगा न्याय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)