Jharkhand Chhath Puja: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बाद छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) का उत्साह लोगों में दिखाई दे रहा है. छठ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. पुत्र रत्न की प्राप्ति के साथ परिवार में खुशहाली और समृद्धि के साथ दीर्घायु की कामना के लिए महिलाएं छठ मईया (Chhathi Maiya) का व्रत करती हैं. झारखंड में भी छठ महापर्व का उत्साह दिखाई दे रहा है और लोग पर्व की तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राज्य के लोगों को सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं दी हैं.
आस्था के महापर्व की शुभकामनाएं
सीएम ने ट्वीट कर कहा कि, 'नहाय-खाय के साथ शुरू होने वाले सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार.'
सीएम ने की थी खुशहाल जीवन की कामना
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों को धनतेरस की शुभकामनाएं भी दी थी. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों के खुशहाल जीवन की भगवान से कामना भी की थी.
ये भी पढ़ें: