Jharkhand Chief Secretary Sukhdev Singh Daughter Passes Away: झारखंड (Jharkhand) के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh) की 18 वर्षीय पुत्री निधन हो गया है. सोमवार की सुबह अस्पताल में उनके ब्रेन का आपरेशन हुआ था. सुखदेव सिंह की पुत्री एमिटी यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रही थी. खबरों के अनुसार अचानक तेज सिर दर्द के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग को तत्काल निकालने की बात कही जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई. सर्जरी के कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत भी हो गई. इस दुखद घटना को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों और बीजेपी नेताओं बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास ने दुख जताया है. 


रघुवार दास ने जताया दुख
रघुवार दास (Raghubar Das) ने ट्वीट कर कहा कि, ''झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह जी की पुत्री के असामयिक निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.''






बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख 
बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट कर कहा कि, ''झारखंड के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह जी की दिल्ली में पढ़ाई कर रही पुत्री के असामयिक निधन की सूचना दुःखद है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान एवं परिजनों को इस बज्रपात समान पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांतिः.''






'पूरा राज्य सुखदेव जी एवं उनके परिवार के साथ खड़ा है'
इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ट्वीट कर कहा कि, ''मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह जी की बिटिया के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर सुनकर स्तब्ध हूं. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें. इस दुःख की घड़ी में पूरा राज्य श्री सुखदेव जी एवं उनके परिवार के साथ खड़ा है.''


स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जताया दुख 
वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने भी इस घटना पर शोक जताया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ''सुखदेव सिंह जी की बेटी के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर सुनकर मन व्यथित है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने का साहस दें.''


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: मुस्लिम समाज के दबाव पर स्कूल में प्रार्थना बदलने से बढ़ा सियासी बवाल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ


Jharkhand: सेक्सुअल हरासमेंट केस में खूंटी के SDM रियाज अहमद को भेजा गया जेल, IIT की छात्रा ने लगाया था ये आरोप