Jharkhand Child Reporter School Video: झारखंड के एक बच्चे ने रिपोर्टर बन एक सरकारी स्कूल की बदहाली की वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद झारखंड के शिक्षा मंत्री ने भी उस बच्चे से फोन पर बात की है. इतना ही नहीं वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल की भी साफ-सफाई हुई है. 


सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ पता नहीं चलता है. एक ऐसा ही वीडियो झारखंड के एक बच्चे का सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में  एक 12 साल का लड़का जिसका नाम सरफराज खान है इसने कुछ ऐसा कमाल किया जो बड़े बड़े लोग नहीं कर पाए हैं. झारखंड के एक छोटे से जिले गोड्डा के सुदूर इलाके से ताल्लुक रखने वाला सरफराज आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया है. इसकी वजह ये की सरफराज ने अपने मोबाइल पर क्षेत्रीय रिपोर्टर्स को पत्रकारिता करते देखा था उसी से प्रेरणा लेकर लकड़ी का माइक लेकर निकल पड़ा.


सरफराज ने अपने गांव में स्थित एक प्राइमरी स्कूल भिकियाचक की बदहाली दिखाते हुए एक वीडियो बनाया. उस वीडियो में सरफराज ने जिस तरह खेल खेल में रिपोर्टिंग की उसका वीडियो पूरे देश मे वायरल हो गया. जिस सरकारी स्कूल की बदहाली को नेता और पदाधिकारी नजर अंदाज करते आये थे उस विद्यालय में अफसर की गाड़ियां पहुंचने लगी. वहां पदस्थापित शिक्षकों को फटकार लगाई गई और एक दिन में ही पूरा विद्यालय परिसर साफ हो गया.



शिक्षा मंत्री ने फोन पर बात कर दिया आश्वासन


सरफराज स्कूल की वीडियो बनाने की वजह बताते हुए कहता है कि इस स्कूल में पढ़ाई नहीं होती और मेरा छोटा भाई भी इसी विद्यालय में पढ़ता है इसलिए मुझे चिंता हुई और मैंने गुस्से में आकर ये वीडियो बना डाला. सरफराज के इस वीडियो के वायरल होने के बाद झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सरफराज से फोन पर बात की उससे हाल चाल पूछा और स्कूल की व्यवस्था में सुधार आएगा इसका आश्वासन दिया.


सरफराज के वीडियो को वायरल होने के बाद सभी सरफराज से बात करना और मिलना चाहते हैं. छोटे से लेकर बड़े नेताओं ने उससे बात की जिनका ऑडियों भी खूब वायरल हो रहा है लेकिन किसी ने ये सुध नहीं ली. सरफराज ने जिस उद्देश्य से वीडियो बनाया था वो उद्देश्य पूरा हुआ या नहीं ये किसी ने जानना जरूरी नहीं समझा. 


Jharkhand Crime News:आठवीं क्लास के छात्र ने तानी हेडमास्टर पर पिस्टल, स्कूल में मचा हड़कंप..जानें - क्या है पूरा मामला


सरफराज से जब एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कहा वीडियो वायरल हो गया उससे मैं बहुत खुश हूं लेकिन स्कूल की स्थित अभी भी वही है. सुधार के नाम पर बस स्कूल को साफ करवा दिया गया. वहां के ग्रामीण बताते हैं कि इस स्कूल के प्रधानाध्यापक का अड़ियल स्वभाव इतना कुछ होने के बाद भी नहीं बदला वो कहते हैं मेरा क्या होगा? मेरी नौकरी मात्र एक साल बची हुई है जो होगा देख लेंगे ज्यादा से ज्यादा मेरा तबादला कर देंगे कर दीजिए. सरफराज और सरफराज के गाँव के लोगों ने दुख जताते हुए कहा है कि सरफराज का वीडियो सिर्फ एक राजनीतिक दिखावा बन कर रहा गया है वीडियो पर वीडियो बनाए जा रहे हैं लेकिन स्कूल की स्थिति जो थी वही है.


Jharkhand News: सर्पदंश की शिकार महिला को रेफर किया रांची तो परिजनों ने बुलाया तांत्रिक, घंटों तक चला टोटका