Jharkhand Lightning in Bokaro School: झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) में आसमानी बिजली गिरने से एक स्कूल के 50 बच्चे इसकी चपेट में आ गए. इस घटना में 15 बच्चे बुरी तरह झुलस गए हैं. ये सभी बच्चे बोकारो बांधड़ीह मिडिल स्कूल के हैं. जिस समय बच्चे अपनी क्लास में पढ़ाई कर रहे थे तभी स्कूल के बरामदे में बिजली गिरी और उसके झटके से बच्चे झुलस गए. घटना के बाद आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए पास के जैनामोड़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर्स की टीम लगातार बच्चों कि निगरानी कर रही है. इस हादसे पर राज्य के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने दुख जताया और बच्चों का हालचाल लेने अस्पताल भी गए.
'छात्र-छात्राएं खतरे से बाहर'
जगरनाथ महतो ने ट्वीट कर कहा कि, ''बोकारो जिला के जैनामोड़ में स्थित बांधडीह मध्य विद्यालय में हुए वज्रपात से बच्चों के हताहत होने की सूचना के बाद अविलंब रांची से बोकारो पहुंचकर, जैनामोड़ सदर अस्पताल एवं बीजी एच में इलाजरत बच्चों से मिला हूं. ईश्वर के कृपा से सभी छात्र-छात्राएं खतरे से बाहर हैं.''
लगातार निगरानी कर रही है डॉक्टर्स की टीम
इस बीच बता दें कि, घटना के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस भेजकर सभी बच्चों को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. घायल बच्चों के संख्या को देखते हुए बोकारो से डॉक्टर्स की टीम भी मौके पर भेजी गई है ताकि बच्चों को समुचित इलाज मिल सके. बोकारो के सिविल सर्जन खुद अस्पताल पहुंचकर निगरानी कर रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि सभी बच्चों आसमानी बिजली का झटका लगा है लेकिन चिंता कि कोई बात नहीं है. कुछ बच्चों को छोड़कर सभी सुरक्षित हैं और डॉक्टर्स की टीम लगातार निगरानी कर रही है.
हादसे के वक्त पढ़ाई कर रहे थे बच्चे
हादसा उस वक्त हुआ जब बोकारो बांधडीह मिडिल स्कूल में बच्चे रोज की तरह अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे. दोपहर साढ़े 12 से 1 बजे के बीच हल्की बारिश हो रही थी, तभी आसमानी बिजली स्कूल के बरामदे में गिरी और बच्चे इसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद स्कूल में चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में स्कूल के प्रधान अध्यापक शशिभूषण महतो ने जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी और एम्बुलेंस के जरिए सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: