Jamshedpur News: जमशेदपुर में नन्हें शिवभक्तों ने निकाली कांवड़ यात्रा, बोल बम के जयकारों से गूंजा पूरा शहर
Kanwar Yatra 2023: बिष्टुपुर में बोल बम बाल कांवड़ यात्रा मार्ग पर हर तरफ नन्हें शिव भक्तों की जय-जय कार हो रही थी. बोल-बम उद्घोष के नारों के साथ बिष्टुपुर क्षेत्र शिवमय हो गया था.
![Jamshedpur News: जमशेदपुर में नन्हें शिवभक्तों ने निकाली कांवड़ यात्रा, बोल बम के जयकारों से गूंजा पूरा शहर Jharkhand Children took out Kanwar Yatra 2203 in Jamshedpur ANN Jamshedpur News: जमशेदपुर में नन्हें शिवभक्तों ने निकाली कांवड़ यात्रा, बोल बम के जयकारों से गूंजा पूरा शहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/31/0d69f2c281cf025f148ab33c92748bcb1690784788013489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkahnd News: झारखंड में सोशल मीडिया का दुरुपयोग से बचाने और धार्मिक आयोजनों से बच्चों को जोड़ने की पहल जमशेदपुर की सामाजिक संस्था 'जेसीआई जमशेदपुर पहचान' ने की है. दरअसल, संस्था ने रविवार को सुबह कांवड़ यात्रा निकाली. इसमें बोल बम बाल कांवड़ यात्रा में बोल-बम उद्घोष के नारों के साथ नन्हें-नन्हें शिवभक्तों ने कावड़ उठाकर महाकाल मंदिर में भोले बाबा को जल चढ़ाया. यह बाल कांवड़ यात्रा बिष्टुपुर राम मंदिर से सुबह 7.30 बजे निकली जो शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए महाकाल मंदिर (गुजराती सनातन समाज भवन के पास, रामदास भटटा) पहुंचकर संपन्न हुई.
बता दें कि, इससे पहले बिष्टुपुर राम मंदिर से जल से भरे कलश कावड़ की पूजा की गई. भगवान शिव की श्रद्धा में डूबे नन्हें कांवड़ियों के पांवों में कंकड़-पत्थर की चुभन भी उनका रास्ता नहीं रोक पायी. बोल बम के सहारे नन्हें शिवभक्त अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहे. बिष्टुपुर में बोल बम बाल कांवड़ यात्रा मार्ग पर हर तरफ नन्हें शिव भक्तों की जय-जय कार हो रही थी. बोल-बम उद्घोष के नारों के साथ बिष्टुपुर क्षेत्र शिवमय हो गया था. कांवड यात्रा में शामिल नन्हें शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. कई बच्चे पैरों में कंकड़-पत्थर की चुभन के बाद भी मुस्कुराते हुए आगे बढ़ रहे थे. मन में अटूट आस्था के साथ नन्हें शिव भक्तों के कदम अपनी मंजिल की ओर तेजी से बढ़ते जा रहे थे.
बच्चों को आध्यात्मत से जोड़ने का प्रयास
वहीं बच्चों ने कहा कि कांवड़ यात्रा में आकर खुशी मिली. इसे सफल बनाने में जेसीआई अध्यक्ष संगीता काबरा, सचिव चांदनी अग्रवाल, कविता धुत, मंजु अग्रवाल, पूजा मोदी, प्रीति बुधिया, सीमा अग्रवाल, जितेन्द्र धूत, प्रदीप अग्रवाल, दीपक गोयल आदि का योगदान रहा. जेसीआई अध्यक्ष संगीता काबरा और सचिव चांदनी अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग से बचाने और धार्मिक आयोजन से बच्चों को जोड़ने के उदेश्य को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों को आध्यात्मत से जोड़ने का प्रयास किया गया है, ताकि बच्चे सोशल मीडिया से ज्यादा से ज्यादा दूर रहें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)