Jharkhand Election 2024 Date: झारखंड में कब होंगे चुनाव? EC ने किया तारीखों का ऐलान
Jharkhand Election 2024 Date: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार अब खत्म हो गया. चुनाव आयोग ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को राज्य की सभी 81 सीटों को लेकर चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Schedule: झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. निर्वाचन आयोग ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सभी 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा. दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. पहले चरण में 43 सीटों पर और दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी.
क्या है चुनाव का पूरा शेड्यूल?
13 नवंबर की वोटिंग के लिए 18 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर होगी. वहीं 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं.
20 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए 22 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. नामांकन वापस लिए जाने की आखिरी तारीख एक नवंबर है.
झारखंड में कितने वोटर्स हैं?
झारखंड में 24 जिले हैं और 81 सीटें हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि यहां 2.6 करोड़ मतदाता हैं. 11.84 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं. 66.84 लाख युवा वोटर्स हैं. 1.29 करोड़ महिला वोटर्स हैं. 1.31 करोड़ पुरुष वोटर्स हैं. 66.84 लाख युवा वोटर्स हैं. झारखंड में 29,562 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.
चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. साल 2019 में झारखंड में विधानसभा के चुनाव 5 चरणों में कराए गए थे.
निर्वाचन आयोग की टीम ने कुछ समय पहले ही झारखंड का दौरा कर चुनाव से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया था. इस दौरान आयोग ने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा समेत वोटर्स के लिए अन्य जरुरी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश जारी किए थे.
झारखंड में कब खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल?
झारखंड विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म होने जा रहा है. प्रदेश में साल 2019 में 5 फेज में मतदान हुए थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के गठबंधन ने राज्य की 81 में से 47 सीट जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था. इसके बाद हेमंत सोरेन दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. बीजेपी ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
जेएमएम ने 30, कांग्रेस ने 16, आरजेडी ने एक, आजसू ने दो, जेवीएम ने तीन और अन्य ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: